सार
नई दिल्ली: कम समय में मंज़िल तक पहुँचने के लिए ज़्यादातर लोग मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. पीक आवर्स में मेट्रो में भीड़ बढ़ जाती है. इस दौरान धक्का-मुक्की और सीट के लिए झगड़े आम बात हैं. लंबा सफ़र तय करने वाले यात्री सीट के लिए जद्दोजहद करते हैं. ऐसे में कई बार साथी यात्रियों से झगड़े हो जाते हैं और इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. दिल्ली मेट्रो अक्सर ऐसी घटनाओं की गवाह बनती है.
दिल्ली मेट्रो एक तरह से मनोरंजन का केंद्र बन गई है, जहाँ आपको हर तरह के लोग मिलेंगे. सीट के लिए झगड़ा, कपल्स का रोमांस, गाने वाले कलाकार, भीड़ में छुप-छुप कर रोमांस करने वाले जोड़े, डांस करने वाले, सब आपको मेट्रो में देखने को मिल जाएँगे. अब एक अधेड़ उम्र के आदमी के साथ एक लड़की का झगड़ा हो गया. लड़की की चीख-पुकार सुनकर बाकी यात्री भी एक पल के लिए दंग रह गए.
अंकल और लड़की के बीच झगड़ा
आदमी और लड़की के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. मास्क और चश्मा पहने लड़की दरवाज़े के पास खड़ी है और वहीं से आदमी को खरी-खोटी सुना रही है. लड़की के बगल में खड़ी एक महिला उसे शांत कराने की कोशिश कर रही है. लेकिन लड़की का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे वाकये को एक साथी यात्री ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो को घर का कलेश (@gharkekalesh) नाम के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है, जो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?
मेट्रो के दरवाज़े के पास खड़ी लड़की उस आदमी को कुत्ता, नाले का कीड़ा कहकर गालियाँ दे रही है. लड़की कह रही है कि मेट्रो में तुम जैसे कुत्ते घूमते हैं. तू एक बूढ़ा है. चुप नहीं रहा तो तेरे मुँह पर मारूँगी. किसी भी महिला के साथ बदतमीज़ी करने से पहले ये याद रखना. लड़की उस आदमी पर गंभीर आरोप लगा रही है. इस पर आदमी ने कहा कि यही तुम्हारा संस्कार है. लड़की ने जवाब दिया कि ऐसे संस्कार वालों से ऐसे ही बात करते हैं. पहले अपना मुँह बंद कर.
लड़की की आवाज़ पर नेटिज़न्स ने क्या कहा?
भीड़-भाड़ में धक्का-मुक्की तो होती ही रहती है. इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाने की ज़रूरत नहीं थी, कुछ लोगों ने ऐसा कमेंट किया. कुछ लोगों ने लड़की को "छपरी" कहकर उसकी आलोचना की. दिल्ली मेट्रो में ऐसे झगड़े आम हैं. ऐसी घटनाओं को तवज्जो देने की ज़रूरत नहीं है. उनका स्टेशन आने पर वे उतर जाएँगे. तब तक बाकी यात्रियों का मनोरंजन हो जाएगा, ऐसा भी कुछ लोगों ने कहा.
इस वीडियो को 18 अप्रैल को एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. इसे अब तक 2.81 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 200 से ज़्यादा कमेंट आ चुके हैं.