सार
दिल्ली चुनाव के मैदान में अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कदम रखते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली वाले अब आप दा को नहीं सहने वाले हैं।
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है कि आप दा नहीं सहेंगे। बदलकर रहेंगे।पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात में कहा, "आप-दा वाले कह रहे हैं कि हरियाणा वाले दिल्ली के पानी में जहर मिलाते हैं। ये सिर्फ हरियाणा का नहीं बल्कि भारतीयों का अपमान है, हमारे संस्कारों का अपमान, हमारे चरित्र का अपमान है। ये वो देश है, जहां पानी पिलाना धर्म माना जाता है। ऐसी ओछी बाते करने वालों को दिल्ली इस बार सबक सिखाएगी। इन आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी।"
ये भी पढ़ें-
Delhi Election 2025: गांधी नगर में राघव चड्ढा का रोड शो, क्या 'आप' की होगी जीत?
बाबा श्याम का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया जिक्र
इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी उन्होंने कहा, “दिल्ली का ये क्षेत्र यमुना जी के तट पर बसा है। इस इलाके में तो बाबा श्याम गिरि भी विराजते हैं, मैं उनको नमन करते हुए आप सभी जनता जनार्दन को भी प्रणाम करता हूं। वर्किंग डे होने के बावजूद भी आप यहां इतनी विशाल संख्या में दोपहर के समय हम सबको आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा, "आज की चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुःखद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है, कई लोगों को चोट भी आई है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" आपकी जानकारी के लिए 5 फरवरी के दिन दिल्ली चुनाव होने जा रहे हैं। 8 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे।
ये भी पढ़ें-
महाकुंभ में भगदड़ पर भड़की AAP, CM योगी से कर डाली इस्तीफे की मांग