सार
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अमीरों के लोन माफ न करने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि किसानों और मिडिल क्लास के होम लोन माफ किए जाएं, जिससे टैक्स दरें आधी हो सकती हैं और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी- 'प्रधानमंत्री जी ऐलान करें कि किसी भी अमीर आदमी का लोन माफ नहीं होगा।' माफ करना है तो किसानों के लोन, मिडिल क्लास के होम लोन माफ करो। उन्होंने कहा इस पैसे से मिडिल का बहुत फायदा होगा, मैंने हिसाब लगाया अगर लोन माफ न किया जाए तो टैक्स की दरें आधी हो जाएंगी। 12 लाख सालाना कमाने वाला व्यक्ति अपनी तनख़ाह टैक्स में देता है, ये मिडिल क्लास का दुख है।