सार

दिल्ली चुनाव की मतगणना के दौरान 'मिनी केजरीवाल' अव्यान तोमर सुर्खियों में हैं। केजरीवाल जैसे कपड़े और मूंछों के साथ अव्यान ने सबको हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है। मतों की गिनती के दौरान ‘मिनी अरविंद केजरीवाल’ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के युवा समर्थक अव्यान तोमर आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री के घर उनके मिनी वर्जन के रूप में पहुंचे। सोशल मीडिया पर अव्यान की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। लोग तोमर पर ‘मिनी केजरीवाल’ के नाम से बुला रहे हैं।

कौन हैं अव्यान तोमर?

अव्यान तोमर के पहनावे की बात करें तो उन्होंने नीले रंग का स्वेटर पहना है, जिसके ऊपर सफेद कॉलर और हरे रंग की पफ जैकेट है। यह लुक बिल्कुल वैसा ही है, जैसा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्सर अरविंद केजरीवाल अपनाते रहे हैं। अपनी शक्ल-सूरत को और अधिक केजरीवाल जैसा दिखाने के लिए अव्यान ने चश्मा और नकली मूंछें भी लगाई हैं, जिससे उनका पूरा लुक हूबहू दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरह नजर आ रहा है।

 

 

‘मिनी केजरीवाल’ ने खिंचा लोगों का ध्यान

‘मिनी केजरीवाल’ अव्यान तोमर के पिता राहुल तोमर ने बताया कि वे हर बार चुनाव परिणाम वाले दिन यहां आते हैं। उनके अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अव्यान को ‘बेबी मफलर मैन’ का नाम दिया है। अव्यान समर्थकों के बीच अपनी खास पहचान बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Rohini Seat Result 2025: क्या रोहिणी से जीत की हैट्रिक लगाएंगे विजेंद्र गुप्ता?