सार

Rekha Gupta: दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने के चुनावी वादे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसे लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

Rekha Gupta: दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने के चुनावी वादे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसके बाद से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, “भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग में ढाई हजार रुपये प्रति माह की योजना, जो दिल्ली की हर महिला को मिलने हैं, वो पास होगी।”

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर किया पलटवार

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विपक्ष के हमलों पर कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "दिल्ली में 15 साल कांग्रेस और 13 साल आम आदमी पार्टी का शासन रहा। अपनी विफलताओं को देखने के बजाय, ये लोग हमसे एक दिन में सवाल पूछ रहे हैं।" रेखा गुप्ता ने आगे कहा, "इन्हें कोई अधिकार नहीं है हमसे सवाल करने का। पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। दिल्ली की चिंता अब हम करेंगे। मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली को उसके अधिकार मिलेंगे।"

 

 

मुख्यमंत्री का यह बयान विपक्ष के उन आरोपों के जवाब में आया है, जिसमें AAP और कांग्रेस ने महिलाओं को ₹2500 देने के वादे पर फैसला न होने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था।