सार
Delhi Assembly session: दिल्ली विधानसभा के चल रहे सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने CAG (Comptroller and Auditor General of India) की रिपोर्ट पेश की। इससे खुलासा हुआ है कि आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार में लाए गए नई शराब नीति से दिल्ली को 2002 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ था।
दिल्ली शराब घोटाले के चलते अरविंद केजरीवाल को जाना पड़ा था जेल
दिल्ली में पहले रही आम आदमी पार्टी की सरकार 2021-22 के लिए नई शराब नीति लेकर आई थी। इसके लागू होते ही शराब लाइसेंस देने में रिश्वतखोरी समेत वित्तीय अनियमितताओं के बड़े आरोप लगे। इसके बाद उपराज्यपाल ने मामले की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा। सीबीआई ने जांच शुरू की। बाद में ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग तो लेकर जांच में शामिल हो गई।
दिल्ली शराब घोटाला के चलते उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले फिर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार होकर जेल जाना पड़ा। दोनों नेता काफी समय तक तिहाड़ जेल में बंद रहे। दोनों जमानत पर इन दिनों बाहर हैं। इस मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को भी जेल जाना पड़ा था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा था शराब घोटाला
हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में शराब घोटाला बड़ा मुद्दा था। चुनाव में भाजपा को जीत मिली और 27 साल बाद पार्टी सत्ता में आई। भाजपा सरकार ने घोषणा की है कि वह चालू विधानसभा सत्र के दौरान सभी 14 लंबित सीएजी रिपोर्टें पेश करेगी।
दिल्ली शराब नीति पर आई CAG रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि सरेंडर किए गए लाइसेंसों के लिए फिर से टेंडर जारी न करने के कारण दिल्ली सरकार को लगभग 890 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा हुआ। कार्रवाई में देरी के कारण क्षेत्रीय लाइसेंसधारियों को दी गई छूट के कारण 941 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।