सार
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सदन में अभिभाषण दिया। उनके भाषण की शुरुआत से आप विधायकों ने जो हंगामा किया वह CAG रिपोर्ट पेश किए जाने तक चलता रहा।
इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी समेत आप के 21 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने तीन दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया। मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाला को लेकर CAG की रिपोर्ट मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश किया। CAG ने बताया है कि नई शराब नीति के चलते दिल्ली को 2002 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। शराब घोटाला के चलते आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई आप नेताओं को जेल जाना पड़ा है।
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कई बार विधायकों से शांत रहने का किया अनुरोध
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आप विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विधायकों से शांत रहने का कई बार अनुरोध किया, लेकिन कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था। वे उपराज्यपाल के भाषण में बाधा डालते रहे। इसके चलते स्पीकर ने विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Delhi: CAG रिपोर्ट में खुलासा, आप सरकार की नई शराब नीति से 2002 करोड़ रु. का राजस्व नुकसान
निलंबन के बाद विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। इस दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी.आर. अंबेडकर का चित्र हटाकर उनका अपमान किया है। स्पीकर ने पहले आप के 12 विधायकों को निलंबित किया था।
यह भी पढ़ें- 1984 दंगे: सज्जन कुमार को मौत की सजा न मिलने पर जताया दुख, DSGMC का बड़ा बयान
विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली शराब घोटाले पर कैग की रिपोर्ट पेश की तब आप के विधायकों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते स्वीकर ने आप के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित किया है।