Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरके पुरम में जनसभा किया। इस दौरान उन्होंने गारंटी दी कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "दिल्ली भाजपा ने अनेक गारंटियां दी हैं। जैसे- झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवारों के लिए 5 रुपए में पोषक खाना देने की गारंटी। ऑटो वाले, ई रिक्शा चलाने वाले, दूसरे के घरों में काम करने वालों के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा। उनको 10 लाख रुपए तक का बीमा मिलेगा। बच्चों की फीस में भी भाजपा सरकार मदद देगी।"

 

Scroll to load tweet…

 

उन्होंने कहा, "मैं आपको एक और गारंटी देता हूं। ये आपदा वाले अफवाह फैला रहे हैं। याद रखिएगा, दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी। जन हित की जो योजनाएं दिल्ली में चली आ रही है उन्हें बंद नहीं किया जाएगा।"

पूर्वांचल के लोगों को कोविड के समय आपदा वालों ने दिल्ली से निकाला

पीएम ने कहा, "मुझे कल से ही अपने पूर्वांचल के बिहार के भाई-बहनों के संदेश आ रहे हैं। बधाई दे रहे हैं। मैं पूर्वांचल का सांसद हूं। मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद देता हूं। दशकों तक जंगल राज वाले लोगों ने, कांग्रेस के लोगों ने बिहार के लोगों को नजरअंदाज किया। आज एनडीए की सरकार दिन रात बिहार के लिए काम कर रही है। मखाना बोर्ड की घोषणा कर हमने बिहार को सम्मान दिया है। ये कांग्रेस वालों को पता नहीं है कि बिहार में ज्यादातर मखाना खेती में मेरे दलित परिवार जुड़े हुए हैं जब मैं उनका कल्याण करता हूं तो ये लोग मजाक उड़ाते हैं।"

यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में वोटिंग से पहले बिखर रहे झाड़ू के तिनके', आप पर मोदी का बड़ा हमला

“पूर्वांचल और बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए भी कई बड़े काम होंगे। इससे युवाओं के रोजगार के नए अवसर बनेंगे। आपदा और कांग्रेस वालों को इससे भी दिक्कत है। पूर्वांचल के लोग दिल्ली में काम करते हैं, दिल्ली के विकास में योगदान देते हैं। लेकिन जब कोविड आता है तो आपदा वाले अफवाहें फैलाकर, भय दिखाकर, झूठ बोलकर मेरे पूर्वांचल के भाई-बहनों को दिल्ली से निकाल देते हैं। पूर्वांचल के लोगों के लिए यहां छठ पूजा करना भी मुश्किल है। मैं कल से देख रहा हूं कि ये आपदा वाले बिहार को मिले प्रोजेक्ट्स से कितने नाराज हैं।”