सार
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के पहले ही राजनैतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने गुरुवार को हाईलेवल चुनाव कमेटी की मीटिंग के बाद 21 प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की गई है।
खड़गे, राहुल गांधी सहित दिग्गज नेताओं ने मंथन किया
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट गुरुवार को हुई हाईलेवल मीटिंग में फाइनल की है। मीटिंग की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की है। इस मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सीईसी मेंबर अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, टीएस सिंह देव, मधुसूदन मिस्त्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कांग्रेस से कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
- नरेला से अरुणा कुमारी
- बुराड़ी से मंगेश त्यागी
- आदर्शनगर से शिवांक सिंघल
- बादली से देवेंद्र यादव
- सुल्तानपुर माजरा से जय किशन
- नागलोई जाट से रोहित चौधरी
- सलीमगढ़ से प्रवीन जैन
- वजीरपुर से रागिनी नायक
- सदर बाजार से अनिल भारद्वाज
- चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल
- बल्लीमारान से हारून यूसुफ
- तिलकनगर से पीएस बावा
- द्वारका से आदर्श शास्त्री
- नई दिल्ली से संदीप दीक्षित
- कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त
- छतरपुर से राजेंद्र तंवर
- अंबेडकरनगर से जय प्रकाश
- ग्रेटर कैलाश से गार्वित सिंघवी
- पटपड़गंज से अनिल कुमार
- सीलमपुर से अब्दुल रहमान
- मुस्तफाबाद से अली मेहदी
इंडिया गठबंधन के दल आमने-सामने
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों देश के प्रमुख विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्य हैं। हालांकि, पंजाब में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और आप ने दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में बतौर इंडिया गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन पंजाब में दोनों आमने-सामने थे। इस बार दिल्ली विधानसभा में भी दोनों दल आमने-सामने होंगे। कांग्रेस और आप, दोनों ने गठबंधन से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें:
बस अब कोई नया केस नहीं होगा...मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख