सार

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली सीट से हार गए। पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को हराकर बड़ा उलटफेर किया।

Arvind Kejriwal Defeat New Delhi Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में न सिर्फ आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है, बल्कि अरविंद केजरीवाल समेत उसके कई दिग्गज नेता भी चुनाव हार गए हैं। आप के संयोजक खुद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से करारी शिकस्त मिली है। आखिर कौन और किस पार्टी का है वो दिग्गज उम्मीदवार, जिसने आप के मुखिया को हराया। जानते हैं।

कौन हैं प्रवेश वर्मा जिन्होंने केजरीवाल को हराया

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा का जन्म 7 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन (BCOM) किया। इसके बाद उन्होंने फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से इंटरनेशनल बिजनेस में MBA की डिग्री ली।

प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3182 वोटों से दी शिकस्त

भाजपा के प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को 3182 वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित रहे, जिन्हें 3873 वोट ही मिले। बता दें कि केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर 20 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई। इन्हें मिले वोट दहाई के आंकड़ों तक भी नहीं पहुंच सके।

प्रवेश वर्मा पहली बार चुनाव मैदान में कब उतरे

प्रवेश वर्मा ने सबसे पहले 2013 में दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस लीडर योगानंद शास्त्री को हराया। इसके बाद, 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पश्चिमी दिल्ली की लोकसभा सीट जीतकर साबित कर दिया कि वो राजनीति के एक माहिर खिलाड़ी हैं। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 5.78 लाख वोटो से शिकस्त दी। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Delhi Election Results: सूखा चेहरा-नकली हंसी, देखें जंगपुरा सीट हारने के बाद मनीष सिसोदिया का पहला रिएक्शन

90 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं प्रवेश वर्मा

अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग में जो हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास कुल 90 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें खेती योग्य भूमि के अलावा गोदाम और घर शामिल हैं। एफिडेविट के मुताबिक, प्रवेश वर्मा ने 77 करोड़ 89 लाख 34 हजार 554 रुपए की चल संपत्ति, जबकि 12 करोड़ 19 लाख रुपए की कुल अचल संपत्ति है। उनके पास तीन कारें हैं, जिनमें टोयोटा इनोवा, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिन्द्रा XUV है। इसके साथ ही उनके पास 2 लाख 20 हजार रुपए कैश हैं।

ये भी देखें : 

'केजरीवाल ने मेरी एक न सुनी', Anna Hazare ने गिना दी दिल्ली में 'आप' की भयंकर हार की दर्जनों वजह

Jangpura Seat: 'आप' के नंबर 2 मनीष सिसोदिया की हार के 3 बड़े कारण