सार
दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवास लोगों के बीच कई सारे वादे फिर से लेकर आए हैं। ताकि उनकी पार्टी को एक बार दिल्ली की सत्ता हासिल हो सकें। अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की 15 गारंटियों का ऐलान करते हुए एक बार फिर से दिल्ली वालों का दिल खुश करने का काम किया है। इसके अंदर उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की जरूरतों का ध्यान रखा है। अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में आप की सरकार बनती है तो लोगों के लाखों के बिल माफ कर दिए जाएंगे।
- रोजगार की गारंटी दी।
- महिलाओं को 2100 रुपये महीना
- बुजुर्गों को मुफ्त इलाज
- पानी का गलत बिल नहीं आएगा
- पुजारी ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार
- गरीबों को नए राशन कार्ड बनवाने की सुविधा
- छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी की छूट
- ऑटो-टैक्सी वालों की बेटियों की शादी में मदद
- किराएदारों को फ्री बिजली-पानी का फायदा मिलेगा
अरविंद केजरीवाल की गारंटी
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये केजरीवाल की गारंटी है। जो कहा वो करेक दिखाएंगे।