सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP नुपूर शर्मा को बाबरपुर सीट से उतार सकती है। विवादित बयान के बाद पार्टी से निलंबित नुपूर की वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है। गोपाल राय के गढ़ में मुकाबला दिलचस्प होगा।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बीजेपी जल्दी अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कई दमदार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान इसमें हो सकता है। लेकिन इस सबके बीच नुपूर शर्मा के नाम की चर्चा जोर पर होने लगी है। इस बार के चुनाव में बीजेपी नुपूर शर्मा पर अपना दांव लगा सकती है। तीन साल पहले नुपूर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद साहब और उनकी पत्नी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसकी वजह से उनकी मुसीबत बढ़ गई और बीजेपी पार्टी से उन्हें निलंबित कर दिया गया।

दरअसल बीजेपी की तरफ से निलंबित नुपूर शर्मा का नाम पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर सीट से लड़ने को लेकर सामने आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि बीजपे की तरफ से 10 से 11 उम्मीदवारों के ऊपर अंतिम मौहर लगाना अभी बाकी है। आज इन सीटों पर भी चर्चा हो जाएगी। फिलहाल इस खबर की पुष्टि नुपूर शर्मा और न ही बीजेपी पार्टी की तरफ से की गई है। नुपूर शर्मा बीजेपी यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा का मेन चेहरा रही है। साथ ही वह टेलीविजन न्यूज चैलनों में पार्टी का पक्ष बेबाक अंदाज में रखती हुई अकसर नजर आती है। बता दें कि दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव गोपाल राय जीत चुके हैं. वह बाबरपुर सीट से सीटिंग एमएलए भी है। ऐसे में यदि नुपूर शर्मा यहां से चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें जबरदस्त मुकाबला मिल सकता है।

3 साल से राजनीति से दूर रहीं नुपूर शर्मा

नुपूर शर्मा जून 2022 तक बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता की भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने इस साल पैगम्बर मुहम्मद और उनकी तीसरी पत्नी आयशा की उम्र को लेकर एक टिप्पणियां की थी, जिसकी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। तब से वो राजनीतिक की दुनिया में एक्टिव नहीं है। नुपूर शर्मा की टिप्पणी कई मुस्लिम देशों को पसंद नहीं आई थी।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: पूर्वांचलियों के लिए भिड़ी AAP-BJP, CM की कुर्सी पर पड़ता है गहरा असर

केजरीवाल का बड़ा ऐलान, आपके गली-मोहल्लों की सुरक्षा करेंगे अब सिक्योरिटी गार्ड