Delhi Assembly Election 2025 Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। वह जंगपुरा सीट से प्रत्याशी थे।

चुनाव हारने के बाद मनीष सिसोदिया मीडिया के सामने आए तो हार का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। चेहरा सूखा हुआ था। ओठों पर नकली मुस्कान लिए उन्होंने अपनी बातें रखीं।

 

Scroll to load tweet…

 

सिसोदिया ने कहा, "जंगपुरा विधानसभा का चुनाव हम सब कार्यकर्ताओं ने मिलकर लड़ा। लोगों ने बहुत प्यार, मुहब्बत और सम्मान दिया। लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। उम्मीद करता हूं की वह जंगपुरा की समस्याओं का हल करेंगे।"

यह भी पढ़ें- Delhi Results: रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल के लिए कही चुभने वाली बातें

बता दें कि जंगपुरा में भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह को जीत मिली है। सिसोदिया और मारवाह के बीच बेहद कांटे का मुकाबला रहा। हर राउंड की गिनती में लोगों की नजर इस सीट पर लगी रही। कभी मारवाह आगे तो कभी सिसोदिया। आखिरी के कुछ राउंड में मारवाह ने बेहद कम अंतर से सिसोदिया को हरा दिया।

यह भी पढ़ें- 'केजरीवाल ने मेरी एक न सुनी', Anna Hazare ने गिना दी दिल्ली में 'आप' की भयंकर हार की दर्जनों वजह