सार
दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी के दिन होने जा रहे हैं। 8 फरवरी के दिए चुनाव के रिजल्ट आने वाले हैं। बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के फिर से बोल बिगड़े हैं। उन्होंने कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के बाद अब दिल्ली की सीएम आतिशी को लेकर फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सीएम आतिशी को हिरनी जैसा बतया है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा,'बीते चार सालों में आतिशी ने लोगों से मुलाकात नहीं की लेकिन वोट पाने के लिए अब वो हिरनी की तरह घूम रही है।'
रमेश बिधूड़ी ने अपनी बात में कहा,' गलियों में दिल्ली की जनता नर्क भोग रही है...गलियों की हालत देखिए...कभी आतिशी नहीं गई मिलने लोगों से लेकिन अब चुनाव के समय, जैसे जंगल में हिरनी भागती है वैसे आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी जैसे घूम रही हैं।' रमेस बिधूड़ी के इस बयान पर फिलहाल आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। कुछ दिन पहले बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को लेकर एक विवादित बयान और दिया था। अपनी बात में उन्होंने कहा था,'आतिशी ने अपने पिता का नाम बदल लिया। उनके इस बयान पर भी काफी हंगामा हुआ था।
ये भी पढ़ें-
भंडारे का निमंत्रण बना मौत का बुलावा, तड़प-तड़पकर गई जान
अरविंद केजरीवाल को बताया झूठा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है। लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के वक्त कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं। अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं आए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रमेश बिधूड़ी के अलावा प्रवेश वर्मा औऱ अरविंद केजरीवाल ने भी आज नामांकन करके अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत कर दी है।
ये भी पढ़ें-
11 साल बाद बाहर आया आसाराम, जमकर हुई आतिशबाजी, इस तरह रखी जाएगी पैनी नजर