सार

संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त विधायकों की संख्या 65 हैं, जिसमें से आप के 58 और बीजेपी के 7 विधायक मौजूद है। उनमें से 38 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी के दिन होने वाले हैं। इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। लेकिन इन सबके बीच एक हैरानी वाली जानकारी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि ऐसे 55 विधायक है जिनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। दरअसल चुनावी और राजनीतिक सुधारों का काम करने वाली एनजीओ असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने दिल्ली के 65 विधायकों की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि 55 फीसदी ऐसे विधायक हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग थाने में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त विधायकों की संख्या 65 हैं, जिसमें से आप के 58 और बीजेपी के 7 विधायक मौजूद है। उनमें से 38 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 32 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। विधायकों की कुल संपत्ति 829 करोड़ है, उनमे से 292 करोड़ की संपत्ति अकेले मुंडका के विधायक धर्मपाल लाकड़ा की है। इतना ही नहीं अमीर विधायकों की लिस्ट में प्रमीला टोकस और धनवंती चंदेला का नाम भी शामिल किया गया है।

इस विधायक के पास है सबसे कम संपत्ति

वहीं, सबसे कम संपत्ति डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान की है। उनके पास 76 हजार रुपये है। वहीं, दुर्गेश पाठक नंबर 2 पर मौजूद है। उनकी कुल संपत्ति 6 लाख और बिधायक संजीव झा की कुल संपत्ति 10 लाख रुपये बताई जा रही है। कर्ज के मामले में हरी नगर के विधायक राजकुमार ढिल्लों का नाम शामिल है। वहीं, 65 विधायक में से 35 फीसदी ऐसे भी हैं, जो 8वीं और 12वीं क्लास तक भी नहीं पढ़े हैं। 58 प्रतिशत विधायक ग्रैजुएट हैं और 4 डिप्लोमा होल्डर हैं। आम आदमी पार्टी  ने अपने 70 विधायकों को मैदान में उतार दिया है। बीजेपी आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी।

ये भी पढें-

दिल्ली: कौन है नुपूर शर्मा? जिसे BJP देगी टिकट! 3 साल बाद रखेंगी राजनीति में कदम

दिल्ली चुनाव: AAP के गली की हड्डी बनी ये सीट, 15 साल से BJP ने जमाया कब्जा