सार

दिल्ली चुनाव में चर्चा में कपिल मिश्रा ना सिर्फ़ राजनेता हैं बल्कि एक प्यारे पति भी हैं जो पत्नी प्रीति के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। कॉलेज के दिनों से शुरू हुई प्रेम कहानी और पारिवारिक जीवन की झलकियां।

नई दिल्ली। बीजेपी ने हाल ही में अपनी दूसरी लिस्ट दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की है, जिसमें कपिल मिश्रा को कारवल नगर से टिकट दी गई है। तब से कपिल मिश्रा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वैसे कपिल मिश्रा जितने अच्छे राजनेता है। उतने ही अच्छे वो एक पति हैं, जोकि अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा के पुरी तरह से दीवाने हैं। कपिल मिश्रा अपनी पत्नी के प्यार में उनके लिए करवा चौथ का व्रत भी रखते हैं। इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी प्रीति मिश्रा ने किया था। कपिल मिश्रा एक बागी नेता नहीं है बल्कि फैमिली मैन भी हैं। वो काफी ज्यादा रोमांटिक है, उनकी पत्नी प्रीति ने उनकी जिंदगी से जुड़े कई गहरे राज खोले थे।

प्रीति और कपिल मिश्रा दोनों एक-साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के आंबेडकर कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे। दोनों सोशल वर्क में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रहे थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आएं। दोनों की दोस्ती फिर प्यार में बदल गई। कॉलेज में डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। एक इंटरव्यू के दौरान कपिल मिश्रा की पत्नी ने बताया था कि कपिल उनके लिए हर साल करवाचौथ का व्रत रखते हैं। वो अपनी पत्नी के लिए पूरी श्रद्धा के साथ निर्जला व्रत रखते हैं। व्रत को खोलने के बाद दोनों लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं। फिर बाहर खाना खाते हैं। इस कपल की एक बेटी भी है उसका नाम अद्विता है।

2019 में AAP को बोला अलविदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में आप पार्टी से निष्कासित होने के बाद कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल हुए थे। वो 2020 में पार्टी की तरफ से मॉडल टाउन विधानसभा सीट से खड़े हुए थे। तब उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। अब देखना ये होगा कि आने वाले टाइम में बीजेपी का दांव कपिल मिश्रा पर सफल होता है या फिर नहीं।

 ये भी पढ़ें-

अमित शाह के दावे पर केजरीवाल का पलटवार, BJP जीती तो सभी झुग्गियां गिरा देगी

दिल्ली-NCR में बारिश के बाद ठंड का कहर, बच्चों-बुजुर्गों के लिए बढ़ा खतरा