सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट।

 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के अलावा कई राजनीतिक पार्टियां लोगों को लुभाने में जुटी हुई है। अब दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई जबरदस्त नेताओं को बतौर उम्मीदवार अलग-अलग सीटों पर उतारा गया है। इस लिस्ट के जरिए पार्टी ने 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। आइए जानते हैं उन नेताओं के नाम जिन पर बीजेपी लगाने जा रही है अपना दांव।

वहीं, बवाना से रवींद्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी और त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन को उम्मीदवार बनाया है। इस बीच, संजय गोयल को शाहदरा से, अनिल वशिष्ठ को बाबरपुर से और प्रवीण निमेष को गोकलपुर (एससी) से चुनाव में उतारा गया है। वहीं, इस बार दिल्ली चुनाव में भाजपा ने सहयोगी दल जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी को दो विधानसभा सीटें दी हैं। जदयू ने बुराड़ी सीट पर शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव: AI प्रचार पर चुनाव आयोग की नजर, क्या है नया निर्देश?

बीजेपी ने 11 जनवरी को 29 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। वहीं, 4 जनवरी को 29 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली की सीट से प्रवेश वर्मा और सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी कौ चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, इसके अलावा जेडीयू ने पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को बुराड़ी से प्रत्याशी बनाया है। जेडीयू ने ये साफ क‍िया कि वह केवल एक सीट पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर वाद-विवाद होता भी कई बार नजर आ चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी तो आम आदमी पार्टी को आपदा पार्टी भी कह चुकी है, जिस पर आप ने वार किया था। 

ये भी पढ़ें-

कौन है दिल्ली का यह ट्रांसजेंडर राजन सिंह, जिसने बढ़ाई CM आतिशी मुश्किलें…