सार
चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में गुजरात पुलिस को तैनात किया है। इस चीज पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जमकर मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। चुनाव आयोग के एक आदेश के बाद लगाता है राजनीति मुद्दा इस वक्त और ज्यादा गरमा सकता है। चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में गुजरात पुलिस को तैनात किया है। इस चीज पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपनी बात रखते हुए एक्स पर लिखा, गुजरात पुलिस का ये आदेश पढ़िये। दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है। ये चल क्या रहा है?
वहीं, दो पहले 23 जनवरी के दिन अरविंद केजरीवाल की पंजाब सुरक्षा हटा दी गई थी। केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा तैनात की गई है। दिल्ली पुलिस की तरफ से पंजाब पुलिस को एक लेटर लिखा गया था जिसमें उन्होंने कहा कि यदि कोई वीआईपी दिल्ली में आता है और पंजाब पुलिस की सुरक्षा है तो इसकी लोकल पुलिस को सूचना देनी होगी। केजरीवाल की पंजाब पुलिस की तरफ से मिली सुरक्षा हटाए जाने के बाद से राजनीतिक मुद्दा काफी ज्यादा गरमा गया है।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: BJP के तीसरे संकल्प पत्र से दहाड़े अमित शाह, विपक्ष की बोलती बंद
केजरीवाल को बताया ईमानदार
आज भी पार्टी की तरफ से एक पोस्टर विपक्ष पार्टियों के नेताओं के खिलाफ जारी किया है। उस पोस्टर के जरिए अऱविंद केजरीवाल ने खुद को ईमानदार और बाकी नेताओं को बेमान बताया है। इस पोस्टर में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर उन्हें भी भ्रष्ट नेता बताया है। हैरानी वाली बात ये है कि आप और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन फिर भी दिल्ली चुनाव में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं।
पोस्टर में इन नेताओं का नाम
आम आदमी पार्टी की तरफ से जो पोस्टर जारी किया गया है, उसके साथ लिखा है,'अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी सारे बेईमानों पर पड़ेगी भारी। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी, वीरेंद्र सचदेवा, अनुराग ठाकुर और बाकी नेताओं के चेहरे का भी इस्तेमाल किया गया है। बीजेपी के अलावा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, अजय माकन और संदीप दीक्षित भी पोस्ट में शामिल है।
ये भी पढें-
26 जनवरी को निकल रहे हैं घर से बाहर? तो जान लें पहले कैसा रहेगा ट्रैफिक का हाल