सार

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। टिकट कटने से नाराज 8 विधायकों ने AAP छोड़कर BJP ज्वाइन कर ली है।

AAP MLAs joins BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में महज चार दिन शेष है। वोटिंग के पहले ही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। टिकट कटने से नाराज आप के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ने के बाद अब बीजेपी का दामन थाम लिए हैं। शनिवार को बीजेपी दफ्तर पहुंच इन बागी विधायकों ने भगवा गमछा धारण किया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में 8 विधायकों ने सदस्यता ली है।

भाजपा में शामिल होने के बाद विधायकों ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। इन विधायकों ने आरोप लगाया कि आप जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी उससे पूरी तरह से भटक चुकी है। आप की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है।

 

 

इन विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने कई विधायकों का टिकट काट दिया था। बीजेपी में शामिल होने वाले ये 8 विधायक भी पार्टी टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। वह अपना विरोध लगातार दर्ज करा रहे थे। एक दिन शुक्रवार को सात विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इसके पहले भी एक विधायक ने पार्टी छोड़ दी थी। 

आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद ये विधायक कई दलों के संपर्क में थे। शनिवार को बीजेपी से उनकी डील पक्की होने के बाद सदस्यता लेने का ऐलान किया गया। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, पालम से विधायक भावना गौड़, महरौली से विधायक नरेश यादव, आदर्शनगर से विधायक पवन शर्मा, बिजवासन विधायक बीएस जून, मादीपुर से विधायक गिरीश सोनी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

बजट 2025: इन 36 Life Saving दवाओं पर अब Zero कस्टम ड्यूटी, देखें लिस्ट