सार

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। पार्टी को गाली गलौज पार्टी कहकर वार किया है। साथ ही लोगों से एक खास अपील की है। 

नई दिल्ली। 5 फरवरी के दिन दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। 8 फरवरी को वोट की गिनती होगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बीजेपी को गाली गलौज पार्टी करार देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बीजेपी पर वोट खरीदने की बात कही है। अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि वो अब पूरी तरह से बेशर्मी पर उतार आई है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने इसी संदर्भ में एक्स पर भी एक पोस्ट जारी किया है।

एक्स पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो अरविंद केजरीवाल के अकाउंट पर शेयर किया गया है। उसमें अरविंद केजरीवाल बोल रहे हैं कि गाली गलौज पार्टी खुलेआम ये बात कर रही है कि अरे मह तो पैसे फेंककर दिल्ली की जनता को खरीद लेंगे। लेकिन दिल्ली वाले इनको बता दों कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं है। अगर हमारी आम आदमी पार्टी का कोई नेता कुछ देकर वोट खरीदने की कोशिश करता है तो आप उसके भी वोट मत देना। अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका वोट हीरे से भी ज्यादा कीमती है। यहां देखिए अरविंद केजरीवाल ने कैसे किया बीजेपी पर वार।

ये भी पढ़ें- क्या स्मृति ईरानी बनेंगी दिल्ली की सीएम? सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि कंबल, चादरें, साड़ी, जैकेट और जूते एक कॉलोनी में बांटी दूसरे में नहीं बांटी। खा गए। जनता सवाल कर रही है। उनके दफ्तर में जा रहे हैं। जो जाता है उसे दे देते हैं। उन्होंने कहा कि अब पता चला है कि सोने की चैन बंट रही है, वो भी खा गए। बीजेपी वाले बताए कि कहां गए?

ये भी पढ़ें- CM आतिशी ने दाखिल किया नामांकन, आधिकारिक तौर पर कालकाजी सीट से हुआ चुनावी आगाज

गाली गलौज पार्टी के पास है बहुत पैसा

एक्स पर पोस्ट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा- गाली गलौज पार्टी वालों के पास बहुत बहुत पैसा हो गया है। अब इन्होंने अपने नेताओं को सोने की चैन बांटने को भेजी हैं। लेकिन इनके नेता बांट नहीं रहे। जो इनके दफ़्तर में जाकर इनसे लड़ता है, उसको चुप करने के लिए उसे दे देते हैं। आपको भी चैन चाहिए तो आप भी इनके दफ़्तर जाकर ले आइए। लेकिन अपना वोट मत बेचना। आपका वोट बेशक़ीमती है। आपका वोट आपका, आपके बच्चों का और देश का भविष्य तय करता है। जो पैसे और सोने की चैन दे रहा है, उसे किसी क़ीमत पर वोट मत देना। किसी को भी वोट दे देना लेकिन वोट ख़रीदने वाले को वोट मत देना।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले प्रवेश वर्मा पर बड़ा एक्शन, क्या होगा अब बीजेपी का?