सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CBI ने पूर्व IAS उदित प्रकाश राय और उनकी पत्नी पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। DTEA स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति में फर्जीवाड़े का आरोप है।

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच सीबीआई ने दिल्ली के सीनियर आईएएस रहे उदित प्रकाश राय पर बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने पूर्व आईएएस उदित प्रकाश राय के अलावा उनकी पत्नी को भी आरोपी बनाया है। राय दंपत्ति पर करप्शन का मामला दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन (DTEA) के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियों में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्रों के उपयोग से जुड़ा है।

फेक एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट्स के जरिए की गई नियुक्तियां

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का आरोप है कि उदित प्रकाश राय और अन्य आरोपियों ने साजिश के तहत 2021-22 में पांच लोगों की नियुक्ति प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के रूप में करवाई। इनमें से एक नियुक्ति उदित प्रकाश राय की पत्नी शिल्पी राय की भी थी। इन नियुक्तियों में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्रों का उपयोग किया गया।

सीबीआई ने किसको-किसको बनाया आरोपी?

सीबीआई के एफआईआर में उदित प्रकाश राय के अलावा कई अन्य भी भी आरोपी बनाए गए हैं। अन्य आरोपियों में DTEA के मानद सचिव आर. राजू, पूर्व उप शिक्षा अधिकारी शरद कुमार वर्मा, मोती बाग DTEA सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल गोविंदवेल हरिकृष्णा और सीपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्रीकांत सिंह यादव शामिल हैं।

सीबीआई ने बताया कि एक साल से कर रहे थे जांच

सीबीआई ने बताया कि इस मामले में वह करीब एक साल से जांच कर रहे थे। इस मामले में लगभग एक साल तक प्राथमिक जांच की और फिर कार्रवाई के लिए आगे बढ़े। दावा है कि सीबीआई जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्तियां करवाईं। सीबीआई का कहना है कि सभी पांच लाभार्थियों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। यह मामला सरकारी पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से जुड़ा है। सीबीआई ने कहा कि टीम अब इन नियुक्तियों से संबंधित दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

गले में फूलों की माला-सिर पर ओढ़ें शॉल, स्टीव जॉब्स की पत्नी की महाकुंभ भक्ति