सार
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 29 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है।
BJP second list: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 29 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। भाजपा ने कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, प्रियंका गौतम को कोंडली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। प्रियंका गौतम हाल ही में आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामी थीं।
किसको कहां से बनाया गया प्रत्याशी?
- नरेला- राजकरण खत्री
- तिमारपुर-सूर्य प्रकाश खत्री
- मुंडका- गजेंद्र दराल
- किराड़ी- बजरंग शुक्ला
- सुल्तानपुर माजरा-कर्म सिंह कर्मा
- शकूर बस्ती- करनैल सिंह
- त्रिनगर- तिलक राम गुप्ता
- सदर बाजार- मनोज कुमार जिंदल
- चांदनी चौक-सतीश जैन
- मटियामहल- दीप्ति इंदौरा
- बल्लीमारन- कमल बागड़ी
- मोतीनगर- हरीश खुराना
- मादीपुर- उर्मिला कैलाश गंगवाल
- हरिनगर- श्याम शर्मा
- तिलकनगर- श्वेता सैनी
- विकासपुरी- डॉ.पंकज कुमार सिंह
- उत्तमनगर- पवन शर्मा
- द्वारका- प्रद्युम्न राजपूत
- मटियाला- संदीप सहरावत
- नजफगढ़- नीलम पहलवान
- पालम- कुलदीप सोलंकी
- राजिंदरनगर-उमंग बजाज
- कस्तूरबानगर- नीरज बसोया
- तुगलकाबाद-रोहतास बिधूड़ी
- ओखला- मनीष चौधरी
- कोंडली- प्रियंका गौतम
- लक्ष्मीनगर- अभय वर्मा
- सीलमपुर-अनिल गौड़
- करावलनगर- कपिल मिश्रा
पूर्व सीएम के बेटे का नाम दूसरी लिस्ट में
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट में विवादित बयान देने वाले एक और नेता कपिल मिश्रा को करावलनगर क्षेत्र से टिकट दिया गया है। करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया गया है। पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोतीनगर से टिकट मिला है। दिल्ली भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ (मंदिर प्रकोष्ठ) के प्रमुख करनैल सिंह शकूर बस्ती से आप के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा के नाम का ऐलान पहले ही हो चुका है। दिचाऊं कलां वार्ड से सबसे अधिक वोटों से भाजपा पार्षद चुनी गईं नीलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ से चुनाव लड़ेंगी। नजफगढ़ पूर्व आप नेता कैलाश गहलोत का क्षेत्र है जोकि बीजेपी में शामिल होने के बाद बिजवासन से प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने इस बार दूसरी सूची में पांच महिलाओं को टिकट दिया है जबकि पहली लिस्ट में दो महिलाओं के नाम थे।
किस पार्टी ने कितने प्रत्याशियों का किया ऐलान
दिल्ली चुनाव में 70 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जाना है। बीजेपी अभी तक दो लिस्ट से 58 नामों का ऐलान कर चुकी है। आम आदमी पार्टी सबसे आगे है और सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने अबतक 47 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोट पड़ेंगे और काउंटिंग 8 फरवरी को होगी।
यह भी पढ़ें:
आतिशी ने बाप बदल दिया...BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया आपत्तिजनक बयान