सार
दिल्ली को नया मुख्यमंत्री के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सोमवार को विधायक दल की मीटिंग को टाल दिया गया है।
Delhi New Chief Minister: राजधानी दिल्ली में नई सरकार बनने की सोमवार से शुरू होने जा रही प्रक्रिया थोड़ी स्थगित कर दी गई है। यानी दिल्ली वालों को अपने नए सीएम के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के चयन के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मीटिंग को टाल दी गई है। बीजेपी विधायक दल की बैठक दोपहर आयोजित थी लेकिन अब नहीं होगी। यहां नवनिर्वाचित विधायक अपना नेता चुनने वाले थे। बीजेपी ढाई दशक से अधिक समय बाद सत्ता में आयी है। दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को जबर्दस्त झटका लगा और वह चौथी बार सत्ता पाने में नाकाम रही। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर 70 में से 48 सीटें जीती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा के चलते हुआ विलंब
नए मुख्यमंत्री के चयन में देरी का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की फ्रांस और अमेरिका यात्रा थी। पीएम मोदी शनिवार को दिल्ली लौटे, जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पार्टी में गतिविधियां तेज हो गई हैं। हालांकि, अभी कुछ समय और लगेगा दिल्ली के नए मुखिया का नाम सामने आने में।
बीजेपी विधायकों की यह बैठक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में ही होगी। हालांकि, प्रक्रिया के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से एक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया जाएगा, जिसका नाम अभी घोषित होना है।
Delhi Railway station stampede: एक पिता की दर्दनाक आपबीती, दस लाख में मेरी बेटी वापस आ जाएगी क्या?
भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी
बीजेपी इस ऐतिहासिक जीत के जश्न को भव्य रूप से मनाने की योजना बना रही है। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। इस समारोह में 200 से अधिक सांसद, पूर्व सांसद, NDA-शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत हजारों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे। दरअसल, मोदी के केंद्रीय सत्ता में आने के बाद पहली बार दिल्ली में बीजेपी को सफलता मिली है।
कौन बनेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री?
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है। चर्चा में सबसे आगे परवेश वर्मा (Parvesh Verma) का नाम है। वह बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री साहेब सिंह वर्मा (Saheb Singh Verma) के बेटे हैं। इनके अलावा, पूर्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay), वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta), जनकपुरी के नवनिर्वाचित विधायक आशीष सूद (Ashish Sood) और उत्तम नगर के विधायक पवन शर्मा (Pawan Sharma) भी रेस में हैं।
महिला मुख्यमंत्री पर भी विचार
दिल्ली की राजनीति में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बीजेपी इस बार दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री भी दे सकती है। बीजेपी की चार महिला विधायक - नीलम पहलवान (Neelam Pahalwan), रेखा गुप्ता (Rekha Gupta), पूनम शर्मा (Poonam Sharma) और शिखा रॉय (Shikha Roy) इस दौड़ में शामिल हो सकती हैं।
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 48 सीटें जीतकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 2020 में मात्र 7 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इस बार 41 सीटों का इजाफा किया, जबकि AAP केवल 22 सीटों पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें:
Delhi Railway Station stampede: रेलवे बोर्ड ने हाई लेवल जांच कमेटी बनाया, CCTV फुटेज जब्त