सार
AB-PMJAY: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना शुरू हो गई है! अब मिलेगा ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज। जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन और क्या हैं फायदे।
Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) लॉन्च हो गया है। इसके लिए 10 अप्रैल 2025 से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत लाभार्थी परिवार को एक साल में 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलती है। इलाज कैशलेस होता है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने और इलाज से जुड़े दूसरे खर्च शामिल हैं।
Ayushman Bharat PM-JAY योजना के तहत कैसे आवेदन करें?
- यह तय करें कि आपके पास आधार कार्ड हो। आधार आधारित e-KYC आवेदन के लिए अनिवार्य है।
- www.beneficiary.nha.gov.in पर जाएं या Ayushman Bharat app डाउनलोड करें। आप mera.pmjay.gov.in पर भी जा सकते हैं।
- "PMJAY for 70+" पर क्लिक करें। यह आपको beneficiary.nha.gov.in के लॉगइन पेज पर ले जाएगा।
- यहां मोबाइल नंबर देकर स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें।
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे सबमिट करें।
- अपने राज्य चुनें। दिल्ली के मामले में दिल्ली चुनना होगा।
- अपनी पात्रता की जांच करें। अगर आप क्वालीफाई करते हैं तो स्क्रीन के राइट साइड पर आपका नाम दिखेगा।
- अगर आपके पास PMJAY कार्ड नहीं है तो 'Apply' पर क्लिक करें।
- आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को इंटर कर अपना आधार वेरिफाई करें।
- वेरिफिकेशन होने पर आप दिल्ली में आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई योजना के लिए सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जाएंगे।
क्या है Ayushman Bharat PM-JAY?
आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई योजना केंद्र सरकार ने 23 सितंबर 2018 को लॉन्च किया था। यह सरकार समर्थित स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। इससे प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज कवरेज मिलता है। इससे कम आय वर्ग के लोगों का इलाज पर खर्च कम होता है। उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच मिलती है।