सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं के लिए एक जबरदस्त बात कही है, जिसके चलते उन्हें राहत मिल सकती है। 

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव को लेकर काफी ध्यान से हर एक कदम रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने रोजगार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है। आज उन्होंने इस बात को खुलकर कहा है कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो अगले 5 साल पूरा फोकस रोजगार पर रहने वाला है।

अरविंद केजरीवाल ने रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए कहा,' मैं पूरी दिल्ली में गली-गली घूमकर प्रचार कर रहा हूं। हमने पिछले 10 सालों में लोगों की जिंदगी की परेशानियों को दूर करने की कोशिश की है। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, सड़कों के क्षेत्र में हमने काफी काम किया है लेकिन एक चीज जो मुझे बहुत पीड़ा पहुंचाती है वह ये है कि हमारे बच्चे पढ़-लिखकर घर पर बैठे हैं, और रोजगार ढूंढ़ रहे हैं।'

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में गुंडागर्दी की कमर तोड़ेंगे केजरीवाल! अमित शाह को दी वॉर्निंग

5 साल में बेरोजगारी को करना है दूर

अपनी बात रखते हुए आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'उनको वापस लाना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा परिवार बेरोजगारी की वजह से पीड़ित हैं, दुखी हैं। मैंने यह तय किया है कि अगले 5 साल में इसमें और अन्य क्षेत्र में काम जारी रहेगा। मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता अगले 5 साल में होगी बेरोजगारी को दिल्ली से दूर करना और अपने बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करना। किस तरह से बच्चों को रोजगार दिया जाएगा इसकी पूरी प्लानिंग के ऊपर मेरी टीम काम कर रही है।'

हमारे पास है बहुत अच्छी टीम- केजरीवाल

अपनी टीम की तारीफ करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा,'हमारी बहुत अच्छी टीम है। हमारी टीम में अतिशी हैं, मनीष सिसोदिया हैं, गोपाल राय हैं, जैस्मिन हैं, राघव चड्ड्डा हैं, संजय सिंह हैं, सत्येंद्र जैन हैं, बहुत सारे लोग हैं। इन सब लोगों को मैंने काम पर लगाया है कि दिल्ली से बेरोजगारी कैसे दूर की जाए, इसके ऊपर काम करें और हम पूरी प्लानिंग तैयार कर रहे हैं। हम लोगों ने दिल्ली सरकार के माध्यम से कई सारे प्रयास करके 12 लाख बच्चों को रोजगार देने का इंतजाम किया है। पंजाब में हमारी सरकार मात्र दो साल के अंदर 48000 हजार से ज्यादा बच्चों को सरकारी नौकरी और 3 लाख से ज्यादा बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम कर चुकी है। दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने के लिए हमें आपका आशीर्वाद चाहिए।'

ये भी पढ़ें-

कौन है प्रवीण सिंह? जिन पर जान छिड़कती हैं CM आतिशी, ऐसे हुई थी मुलाकात