सार

Mahakumbh 2025 में भगदड़ को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अपना गुस्सा निकालती दिखी है। पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सीएम योगी के इस्तीफे की मांग कर डाली है। 

नई दिल्ली। प्रयागराज में भगदड़ की वजह से विपक्ष पार्टियों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने निशाने पर ले लिया है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी का नाम भी शामिल है। पार्टी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग तक कर डाली है। आम आदमी पार्टी की तरफ से सौरभ भारद्वाज ने सीएम योगी पर निशाना साधा है।

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी बात रखते हुए कहा, ''यह बहुत गंभीर मामला है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में पूरे देश और लाखों लोगों को आमंत्रित किया। कहा गया कि बहुत अच्छी व्यवस्था की है. उसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री, जिन्हें व्यवस्थाओं की देखरेख करनी चाहिए थी, वे यूपी छोड़कर भाग गये और दिल्ली में राजनीतिक रैलियां करने लग गए. यह बहुत बड़ी भूल है।''सौरभ भारद्वाज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, ''BJP सरकार ने धार्मिक आयोजनों को राजनीतिक बना दिया है। अयोध्या का शिलान्यास हो, रामलला की मूर्ति हो या महाकुंभ हो...वहां VIP और अरबपतियों की चाटुकारिता की जाती है, यह आम श्रद्धालुओं के साथ अन्याय है। गरीब श्रद्धालुओं के साथ अन्याय है।''

ये भी पढ़ें-

Delhi Election 2025: क्या पार्टियां हल कर पाएंगी दिल्लीवालों की ये 8 समस्याएं?

सीएम योगी आदित्यनाथ है चीजों के जिम्मेदार

नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनकी पत्नी भी इस दिन महाकुंभ जाने वाली थी लेकिन नहीं गई। उन्होंने बताया,' मेरी पत्नी की कल सुबह की ट्रेन थी, कल रात को पहुंचना था. वहां मैंने कुछ लोगों से बात की। मेरी पत्नी को लगा कि गड़बड़ भी हो सकता है, मेरी पत्नी ने टिकट कैंसिल कर दिया। उन्होंने फैसला किया कि बाद में जाएंगे। वो खबरों में अव्यवस्था की खबरें पढ़ रहीं थी।'' इसके अलावा सौरभ ने कहा,' वहां जो स्थिति बनी, उसके लिए योगी आदित्यनाथ और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार हैं, उन्हें इसके लिए इस्तीफा दे देना चाहिए. लोगों को 15-15 किलोमीटर चलना पड़ता है. रात में जगा कर लोगों से स्नान करवाया जा रहा था. इसलिए भगदड़ मची है. प्रशासन की गलती है.''

ये भी पढ़ें-

Delhi Election 2025: गांधी नगर में राघव चड्ढा का रोड शो, क्या 'आप' की होगी जीत?