सार
नई दिल्ली। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग इसका हिस्सा बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। करोड़ की संख्या में श्रद्धालु यहां पर स्नान के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचने के लिए फ्लाइट, ट्रेन, बस आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में फ्लाइट को जिस हिसाब से महंगी करके बेचा जा रहा है। उसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा सरकार पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। फ्लाइट के बढ़ते किराए को लेकर सांसद राघव चड्ढा ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये चीज श्रद्धालुओं की आस्था का मजाक उड़ने वाला काम है। उन्होंने इस सवाल को उठाते हुए किराया कम करने की अपील भी की है।
अपनी बात रखते हुए राघव चड्ढा ने कहा,'हैरानी वाली बात ये है कि आस्था और पवित्रता के महापर्व को एयरलाइंस ने, यानी की फ्लाइट कंपनियों ने, अपनी मनमानी कमीई के अवसर में तबदील कर दिया है। सामान्य दिनों में प्रयागराज की फ्लाइट का खर्च 5 से 8 हजार हुआ करता था। आज वहीं, फ्लाइट आपको 50 से 60 हजार रुपए तक की खरीदनी पड़ रही है। फ्लाइट कंपनियां श्रद्धालुओं से मनमाने रेट वसूलने का काम कर रही है। ऐसे में लाखों श्रद्धालु जो महाकुंभ जाना चाहते थे, आज उन्हें निराश होना पड़ रहा है। यह कंपनियां फायदे के चक्कर में जो कर रही है वो ठीक नहीं है।'
ये भी पढें-
अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी से अमीरों के लोन माफी रोकने की मांग की
एयरलाइंस की मनमानी पर रोक लगाए सरकार
इसके अलावा आगे भी अपनी बात रखते हुए राघव चड्ढा ने कहा, 'मेरी सभी श्रद्धालुओं की तरफ से सरकार से यह मांग है और मैं निवेदन करता हूं कि सरकार इन एयरलाइंस की मनमानी पर रोक लगाए, कार्रवाई करें और कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए किफायती फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करवाए। फ्लाइट की प्राइसिंग में कैंपिंग इंट्रोड्यूस करें। श्रद्धालुओं की सेवा से बड़ा धर्म कुछ नहीं हो सकता है।'
ये भी पढ़ें-
गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में VIP घाट पर लगाई डुबकी, देखें वीडियो