सार
नई दिल्ली। दिल्ली में अपराध के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच हमेशा से ही जंग देखने को मिलती है। एक बार फिर से दिल्ली में खतरनाक अपराध को अंजाम दिया गया है। दिल्ली में बदमाशों के हौसले हद से ज्यादा बढ़ गए हैं। दिल्ली के भारत नगर थाना क्षेत्र में एक स्कूटी सवार बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर एक करोड़ के गहने लूटने का काम किया है। ये इस वक्त हुआ जब एक ज्वेलरी का व्यापारी अपने करोल बाग में स्थिति ज्वेलरी शोरूम से सीधा अपने घर शालीमार बाग की ओर जा रहा था। इस दौरान लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास कुछ बदमाशों ने व्यापारी को लूटने का काम किया है।
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे हैं। मंगलवार की रात को स्कूटी सवार बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर एक करोड़ के गहने लूटने का काम किया है। 67 साल के विजय सिंह वरमा अपने परिवार के साथ शालीमार बाग में रहते हैं। वहीं, उनका शोरूम करोल बाग जैसे पॉश एरिया में मौजूद है। जब वो अपने घर शोरूम से वापस लौट रहे थे। उस वक्त उनकी कार में गहनों से भरा बैग रखा हुआ था। लक्षमीबाई कॉलेज के पास जैसे ही कार पहुंची और ट्रैफिक सिंग्नल के लिए रूकी तभी दो स्कूटी बदमाश वहां पर आए और गुरेल से कार का शीशा तोड़कर सारे गहने ले लिए। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद सराय रोहिल्ला की तरफ भाग गए हैं।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: छात्रों को रिझाने में जुटी BJP-AAP- कांग्रेस, कौन देगा बड़ा तोहफ़ा?
मौके पर पहुंची एसएचओ
वक्त रहते ही पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को फोन करके इस बात की जानकारी दी। मौके पर पुलिस की टीम के साथ एसएचओ भी पहुंची। बदमाशों ने जो ज्वेलरी चुराई है उसकी कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस गंभीरता के साथ इस मामले की जांच कर रही है।