सार
Naxalites Encounter In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ की जानकारी बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने दी है।
बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना
दरअसल, बीजापुर जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेंड्रा के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस सूचना के बाद सीआरपीएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को इलाके में रवाना किया गया था। यहां नेंड्रा के जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। इलाके में अभी भी रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। बीजापुर एसपी ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। दो नक्सली मारे गए हैं। मौके की तलाशी लेने पर मौके से 02 12 बोर सिंगल शॉट गन, 01 देशी कट्टा, कॉर्डेक्स वायर, टिफिन बम 05 किलो, प्रिंटर, माओवादी वर्दी, साहित्य और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई।
अभियान लगातार जारी है
बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। दो दिन पहले बीजापुर जिले में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया था। दो दिनों के अंदर बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। गुरुवार को नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर 7 नक्सली मारे गए। सुकमा में 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया और बीजापुर के जंगलों में भी मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं।
ये भी पढे़ं-
रायपुर में इनोवेशन सेंटर का धमाकेदार आगाज़, युवाओं के लिए सुनहरा मौका
अबूझमाड़ में घमासान! सुरक्षा बलों और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर