रायपुर में नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी सद्दाम की हत्या की। इंस्टाग्राम ब्लैकमेल और धमकियों के कारण युवती ने चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने हिरासत में लिया, पूरा मामला रहस्यमय और shocking।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी सद्दाम की चाकू से हत्या कर दी। घटना इतनी रहस्यमय और shocking है कि पुलिस भी हैरान रह गई। युवती ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम दोस्ती धीरे-धीरे ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण में बदल गई थी। सद्दाम के पास उसके निजी वीडियो होने के कारण उसे धमकाया जाता था।

युवती ने पुलिस को बताई सद्दाम के मर्डर की कहानी

युवती ने पुलिस को बयान दिया कि वह सद्दाम की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान थी। लगातार डर और मानसिक दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया। मृतक मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला था, जबकि आरोपी नाबालिग बिलासपुर की रहने वाली है। घटना रविवार रात की है।

क्या वजह बनी इस हत्याकांड की?

पूछताछ में युवती ने बताया कि तीन साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर सद्दाम से दोस्ती हुई थी। समय के साथ उनकी बातचीत धीरे-धीरे गंभीर हो गई। सद्दाम ने चोरी-छुपे उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी दी। मना करने पर वह मारपीट करता और कई बार फिजिकल रिलेशन में भी बाध्य करता। यही सब चीज़ें युवती के लिए नरक जैसी बन गईं।

हत्या के दिन क्या हुआ?

27 सितंबर को युवती ट्रेन से रायपुर आई और सद्दाम को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया। इससे सद्दाम नाराज़ हो गया और स्टेशन के बाहर युवती के साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों ने एवन लॉज में रूम लिया। अगले दिन वे अभनपुर गए और शाम को फिर उसी लॉज में लौट आए। रात में, जब सद्दाम सो रहा था, युवती ने चाकू से कई वार किए। सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद की कहानी: कैसे छिपाई सच्चाई?

युवती ने हत्या के बाद लॉज का कमरा बंद किया और ट्रेन से बिलासपुर लौट गई। उसने सद्दाम का फोन अपने पास रखा और सभी डाटा डिलीट कर दिया। ट्रेन से लौटते समय उसने फोन और कमरे की चाभी फेंक दी। घर पहुंचने पर उसने मां को सब बताया, जिससे मामला सामने आया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

पुलिस की कार्रवाई और खुलासे

पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके बयान दर्ज किए। यह मामला इंस्टाग्राम ब्लैकमेल, सोशल मीडिया शोषण, नाबालिग हत्या, और रायपुर क्राइम जैसे कीवर्ड के तहत चर्चा में है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं को उजागर करने की कोशिश कर रही है।