सार

छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशन अचानक बदल गए! PM मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खोला अमृत युग का दरवाज़ा। अंबिकापुर से डोंगरगढ़ तक स्टेशन अब दिखते हैं किसी राजसी महल जैसे। आखिर इन स्टेशनों की चमक से क्या होगा फायदा?

Raipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें छत्तीसगढ़ के भी 5 प्रमुख स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें अब विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है।

छत्तीसगढ़ के 5 अमृत स्टेशन रेलवे के गौरवशाली नक्शे में शामिल 

छत्तीसगढ़ में जिन स्टेशनों का नवीनीकरण कर उन्हें अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है, वे हैं:

  1. अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (बिलासपुर मंडल)
  2. उरकुरा रेलवे स्टेशन (रायपुर मंडल)
  3. भिलाई रेलवे स्टेशन (रायपुर मंडल)
  4. भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन (रायपुर मंडल)
  5. डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन (नागपुर मंडल)

इन सभी स्टेशनों को न केवल आधुनिक रूप दिया गया है बल्कि उनमें स्थानीय कला, संस्कृति और पहचान को भी डिजाइन का हिस्सा बनाया गया है।

 

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अंबिकापुर कार्यक्रम में हुए शामिल

इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “अंबिकापुर समेत प्रदेश के ये पांच स्टेशन अब रेलवे के प्रमुख केंद्रों में शुमार हो गए हैं। यह हमारे आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है।”

भव्य डिजाइन, हाईटेक सुविधाएं और स्थानीय संस्कृति का समावेश

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित इन रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के लिए निम्नलिखित सुविधाएं शामिल की गई हैं:

  • आधुनिक भव्य प्रवेश द्वार और आकर्षक सजावट
  • हाई मास्ट लाइटिंग व रात्रिकालीन सौंदर्यीकरण
  • डिजिटल डिस्प्ले, कोच इंडिकेशन सिस्टम और व्यापक सूचना प्रणाली
  • प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, और मॉडर्न टॉयलेट्स
  • दिव्यांगजन के लिए रैंप, बेहतर पहुंच की सुविधा
  • प्लेटफॉर्म शेल्टर, ग्रीन एरिया और सुलभ यात्री सेवाएं
  • स्टेशन की आंतरिक सजावट में स्थानीय लोक कला और सांस्कृतिक प्रतीकों को प्रमुखता

कई मंत्री और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

अंबिकापुर में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक राजेश अग्रवाल, उद्धेश्वरी पेकरा, शंकुतला पोर्ते, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा और IG दीपक झा सहित अनेक अधिकारी व गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

अमृत भारत योजना से बदल जाएगा रेलवे का चेहरा

गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 1,337 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाना है। यह योजना भारतीय रेलवे को तकनीकी, पर्यावरणीय और सुविधाजनक दृष्टिकोण से पूरी तरह आधुनिक बनाएगी।

यात्रा का अनुभव होगा पूरी तरह नया – स्टेशन बनेंगे पहचान का प्रतीक

छत्तीसगढ़ के ये स्टेशन अब न सिर्फ यातायात केंद्र रहेंगे बल्कि सांस्कृतिक विरासत, तकनीकी आधुनिकता और पर्यावरण संतुलन के मॉडल भी बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल आने वाले वर्षों में रेलवे नेटवर्क के कायाकल्प का संकेत है।