छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक पेट्रोल पंप लूटने पहुंचे तीन लुटेरों की उस वक्त हवा टाइट हो गई, जब एक कर्मचारी रॉड उठाकर लुटेरों पर टूट पड़ा। स्थितियां अपने विपरीत होते देख लुटेरे वहां से 9 दो 11 हो गए। हालांकि जाते-जाते एक लुटेरा कर्मचारी को गोली मार गया।