सार

शराब घोटाला में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर रेड के बाद कथित तौर पर ईडी टीम पर हमला हुआ है।

ED team allegedly attacked in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर रेड करने के बाद कथित तौर पर ईडी टीम पर हमला किया गया है। आरोप है कि ईडी टीम पर यह हमला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया है। सोमवार को ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य सहित कई अन्य के ठिकानों पर रेड किया है। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने यह कार्रवाई की है।

ईडी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ता थे जो भूपेश बघेल के परिसरों की तलाशी से नाराज थे। एक उप निदेशक स्तर के ईडी अधिकारी की कार पर भी हमला किया गया। हमले के दृश्यों में ईडी अधिकारियों को घेरते और उन पर हमला करते लोगों का एक बड़ा समूह दिखाई दे रहा है।

राज्य के 14 स्थानों पर ईडी ने किया है रेड

सोमवार को शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अचानक से ईडी ने रेड डालनी शुरू कर दी। ईडी ने भिलाई में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल और कुछ अन्य के ठिकानों पर रेड किया। ईडी अधिकारियों ने बताया कि चैतन्य बघेल अपने पिता के साथ भिलाई में रहते हैं इसलिए परिसर की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि चैतन्य बघेल पर शराब घोटाले में शामिल होने का शक है।

उधर, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े ठिकानों पर रेड के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया। ईडी ने कुल 14 ठिकानों पर रेड किया है। यह सभी जगह भूपेश बघेल, उनके बेटे और करीबियों के बताए जाते हैं।

क्या है शराब घोटाला का मामला?

ईडी ने आरोप लगाया है कि सरकारी अधिकारियों, राजनेताओं और शराब कारोबारियों के एक गिरोह ने एक योजना चलाई जिसने 2019 और 2022 के बीच राज्य में शराब की बिक्री से अवैध रूप से लगभग 2,161 करोड़ रुपये एकत्र किए। कथित घोटाला शराब सप्लाई चेन में हेरफेर कर किया गया है। इस गिरोह ने सरकारी ठेकों के माध्यम से शराब की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन को कंट्रोल किया था।

केंद्र सरकार पर पंजाब के लिए दबाव डालने का आरोप

हालांकि, कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के ऑफिस ने सेंट्रल जांच एजेंसी पर हमलावर होते हुए कहा कि सात साल से केंद्र सरकार के इशारे पर जांच एजेंसी झूठा मामला तैयार कर रही है। कोर्ट ने सारे दावों को खारिज कर दिया था। अब नए सिरे से ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई आवास में एंट्री की है। यह सारी साजिश पंजाब में कांग्रेस को रोकने के लिए की जा रही है।