कोरबा के एक नाइट क्लब के बाहर नशे में धुत महिला ने पुलिसवालों से जमकर हंगामा किया। बिना हेलमेट स्कूटी चला रही महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में एक नाइट क्लब से बिना हेलमेट स्कूटी पर निकली एक महिला पुलिस के सामने आ गई। फिर उसने पुलिसवालों को खूब गालियां दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के 'वन नाइट क्लब' के बाहर हुई।
मुकेश एस सिंह नाम के एक्स अकाउंट से 4 वीडियो शेयर किए गए। क्लब से एक महिला एक पुरुष को पीछे बिठाकर बिना हेलमेट स्कूटी पर बारिश में जा रही थी। पुलिस ने उसे रोका तो वो पुलिसवालों से भिड़ गई। नशे में धुत महिला पुलिसवालों से चिल्लाई, "ये मेरे पति हैं, तुम इन्हें मारकर गाड़ दोगे!" रात में महिला का ये हंगामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक और वीडियो में, महिला का कथित पति स्कूटी से उतरकर लड़खड़ाते हुए पुलिसवालों को गालियां देता दिख रहा है।
महिला के गुस्से के बावजूद पुलिस शांति से पेश आती रही। महिला ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो पुलिस ने कहा, "जाओ, शिकायत कर दो।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीपी नगर के सीएसईबी आउटपोस्ट के अंतर्गत आने वाले क्लब में झगड़ा होने की खबर पर पुलिस वहां पहुंची थी। उस समय महिला क्लब से नशे में बाहर निकली थी। इस हंगामे में एक महिंद्रा थार गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा। दूसरे वीडियो में कुछ लोग पुलिस से उलझते और गालियां देते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।