सार
रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारगांव के पास एक ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। ट्रक छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम से लौट रहा था। कई घायलों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायपुर (एएनआई): छत्तीसगढ़ में रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारगांव के पास एक ट्रेलर से भरे ट्रक की टक्कर में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रायपुर के एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक चौठिया छट्टी में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें तुरंत डॉ. बी.आर. आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल, रायपुर ले जाया गया।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। (एएनआई)