Breaking: बिलासपुर थाने में अचानक तबाही का सन्नाटा टूटा जब हिस्ट्रीशीटर संजू टंडन की पत्नी मंजू पेट्रोल लेकर दाखिल हुई। आत्मदाह की धमकी से थाने में अफरातफरी मच गई, पुलिस ने पानी डालकर बचाया। पति जेल, पत्नी को मिली राहत लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं!

Bilaspur Crime: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार की रात सिविल लाइन थाने में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने पुलिस से लेकर वहां मौजूद हर किसी को सकते में डाल दिया। हिस्ट्रीशीटर संजू टंडन की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी मंजू थाने में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंची और आत्मदाह की धमकी देने लगी। अचानक हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे से पूरे थाने का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

क्या हुआ था बिलासपुर थाने में?

रविवार की रात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर संजू टंडन को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित को न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस दस्तावेज तैयार कर रही थी। तभी उसकी पत्नी मंजू अपने पति से मुलाकात करने थाने पहुंची। पहले तो उसने सामान्य तरीके से बात की, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालना शुरू कर दिया।

आत्मदाह की धमकी से क्यों मचा हड़कंप?

मंजू ने पुलिस से साफ कहा कि अगर उसके पति को छोड़ा नहीं गया तो वह थाने के अंदर ही खुद को आग लगा लेगी। जैसे ही उसने लाइटर निकाला, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। स्थिति को गंभीर होते देख महिला पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसके हाथ से लाइटर छीना और बोतल में मौजूद पेट्रोल पर पानी डालकर हालात को काबू में किया।

यह भी पढ़ें… Rahul Gandhi की बिहार में 1300 KM की यात्रा, कांग्रेस उजागर करेगी BJP की वोट चोरी

क्या था मंजू का मकसद?

प्रश्न उठता है कि क्या मंजू अपने पति को बचाने के लिए वाकई इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहती थी या फिर यह सिर्फ पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश थी? पुलिस के अनुसार, यह कदम पूरी तरह से हंगामा खड़ा करने और संजू को छुड़ाने का प्रयास था।

पुलिस की कार्रवाई और नतीजा

हंगामे के बाद पुलिस ने मंजू टंडन पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और दोनों को अदालत में पेश किया। न्यायालय ने पति संजू को जेल भेज दिया, जबकि पत्नी मंजू को समझाइश देकर जमानत पर छोड़ दिया गया।

एक और गिरफ्तारी-चाकू के साथ किशोर पकड़ा गया

इसी बीच, गश्त के दौरान पुलिस ने मगरपारा के पास एक किशोर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर चाकू बरामद हुआ। पुलिस अब उसके खिलाफ Arms Act के तहत कार्रवाई कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?

थाना प्रभारी एसआर साहू के मुताबिक “थाने में स्टाफ हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय में पेश करने का चालान तैयार कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी पेट्रोल डालकर आत्मदाह की चेतावनी देने लगी। महिला स्टाफ ने किसी तरह उससे पेट्रोल और लाइटर छीना और उसे शांत कराया।”

यह भी पढ़ें…जन्माष्टमी पर रायपुर में दही-हांडी फोड़ते दिखे CM विष्णु देव साय, बच्चों संग बांटी खुशियां