16 Naxalites Surrendered in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिससे केरलापेंडा गांव नक्सलवाद से मुक्त हो गया। इनमें दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।

Chhattisgarh Naxal News: सुकमा में सरेंडर करने वाले 16 नक्सलियों में से 9 नक्सली चिंतलनार थाना क्षेत्र के केरलापेंडा ग्राम पंचायत के हैं। इस सरेंडर के साथ ही यह गांव नक्सलवाद से मुक्त हो गया है। राज्य सरकार की नई योजना के अनुसार नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत को विकास परियोजनाओं के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

एक महिला नक्सली ने भी किया सरेंडर

सुकमा जिले की पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि एक महिला समेत सभी 16 नक्सलियों ने माओवादियों की अमानवीय विचारधारा और स्थानीय आदिवासियों पर नक्सलियों के अत्याचारों से तंग आकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया।

दो नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था

अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में माओवादियों की सेंट्रल रीजनल कमेटी (सीआरसी) कंपनी नंबर दो की सदस्य रीता उर्फ ​​डोडी सुक्की (36) और माओवादियों की पीएलजीए बटालियन नंबर एक के पार्टी सदस्य राहुल पुनेम (18) पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था। इसके अलावा लेकम लखमा (28) पर 3 लाख रुपए और तीन अन्य नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए का इनाम था। राज्य सरकार की एलवड़ पंचायत योजना के अनुसार गांव को विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ के दो गांव नक्सल मुक्त हो गए हैं

छत्तीसगढ़ की नई नक्सल आत्मसमर्पण/पीड़ित सहायता एवं पुनर्वास नीति-2025 के तहत राज्य सरकार ने 'एलवद पंचायत योजना' शुरू की है, जिसमें उन ग्राम पंचायतों के लिए एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों की मंजूरी का प्रावधान है, जिससे उनके क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने और खुद को माओवाद मुक्त घोषित करने का प्रस्ताव पारित करने में मदद मिलेगी।

राज्य सरकार द्वारा हाल ही में प्रोत्साहन योजना शुरू किए जाने के बाद यह जिले की दूसरी ग्राम पंचायत है जो इस समस्या से मुक्त हुई है। बड़ेसट्टी ग्राम पंचायत को इस साल अप्रैल में नक्सल मुक्त घोषित किया गया था, जब वहां के सभी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पिछले साल बस्तर क्षेत्र में 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। बस्तर में सुकमा सहित सात जिले शामिल हैं।