BPSC परीक्षा के विरोध में पटना में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान खान सर भी शामिल हुए। पुलिस लाठीचार्ज के बाद खान सर की गिरफ्तारी की अफवाहें फैलीं, जिन्हें बाद में पुलिस ने खारिज कर दिया।

पटना न्यूज: खान सर को लेकर शुक्रवार को राजधानी पटना में खूब ड्रामा हुआ. BPSC के बाहर छात्रों के हंगामे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद खान सर अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतर आए. दिनभर खूब हंगामा हुआ और शाम होते-होते खान सर की गिरफ्तारी और फिर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया, हालांकि बाद में ये खबरें अफवाह साबित हुईं. खान सर को पुलिस थाने जरूर ले गई लेकिन न तो उन्हें गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया.

70वीं BPSC PT परीक्षा को लेकर हंगामा

दरअसल, 70वीं BPSC PT परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए. सुबह से ही छात्रों ने BPSC कार्यालय को घेर रखा था और बाद में जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, छात्रों का आंदोलन हिंसक भी होता गया. पुलिस ने पहले प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की और जब वे नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग किया और छात्रों पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई छात्र नेता भी घायल हो गए।

छात्रों के समर्थन में उतरे खान सर और गुरु रहमान

मामला तब और बढ़ गया जब खान सर और गुरु रहमान छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतर आए। उन्होंने कहा कि सामान्यीकरण के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा और छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन देने का खुला ऐलान किया। खान सर और गुरु रहमान के ऐलान के बाद छात्रों को और ताकत मिली और वे गर्दनीबाग धरना स्थल से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। लाठीचार्ज के बाद भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरना स्थल पर डटे रहे।

 

Scroll to load tweet…

 

खान सर की गिरफ्तारी की खबर आई

इस बीच खबर आई कि पुलिस ने खान सर और एक छात्र नेता दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। खान सर की गिरफ्तारी की खबर मीडिया में आने के बाद हड़कंप मच गया, हालांकि बाद में ऐसी खबर आई कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि हिरासत में ले लिया गया और हिरासत में लेने के बाद उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया। मीडिया में खबर आने के बाद पटना पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी की खबर को अफवाह बताया और कहा कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है।

पटना पुलिस ने खबर को अफवाह बताया

बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे खान सर की गिरफ्तारी के दावों का पटना पुलिस ने खंडन किया है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन स्थल से हटा दिया था। उन्हें बार-बार थाने से बाहर जाने के लिए कहा जा रहा था लेकिन खान सर जाने को तैयार नहीं थे। दरअसल, खान सर उन छात्रों के लिए थाने पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। दूसरी ओर, बीपीएससी ने कहा है कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की खबर अफवाह है और ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

कौन हैं खान सर

खान सर पटना में कोचिंग क्लास चलाते हैं। उन्होंने कुछ समय से दिल्ली में भी कोचिंग सेंटर खोला है। वह छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। वह अपना असली नाम कभी किसी को नहीं बताते हैं। हर सार्वजनिक मंच पर जब उनसे उनका नाम पूछा जाता है तो वह खान सर ही कहते हैं। खान सर बताते हैं कि कुछ लोग उन्हें अमित सिंह तो कुछ लोग फैजल खान कहते हैं। नाम न बताने के पीछे वजह यह है कि वह खुद को जाति और धर्म से नहीं जोड़ना चाहते हैं, इसलिए वह अपना नाम नहीं बताते हैं। खान सर का जन्म दिसंबर 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। केबीसी में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा था कि वह स्कूल में सबसे कमजोर छात्रों में से एक थे। वजह यह थी कि शिक्षक सभी छात्रों को अपने स्तर पर ले जाकर पढ़ाते थे। इस वजह से उन्हें कुछ समझ नहीं आता था।

ये भी पढ़ें


पत्नी ने दूसरी शादी का किया विरोध, पति ने प्राइवेट पार्ट में डाला फेविकोल!

कुत्ते-मुर्गे के झगड़े में बुजुर्ग की मौत, अरवल में दहशत