सार
बिहार न्यूज: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की खूब चर्चा हो रही है। लेकिन, वे बिहार की राजनीति में कब प्रवेश करेंगे। यह कहना बहुत मुश्किल है। इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत का एक बायान को लेकर फिर से सरगर्मी तेज हो गई है। सुर्खियों में बने नीतीश कुमार के बेटे कौन है, क्या करते हैं, आइए डालते हैं एक नजर। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की खूब चर्चा हो रही है। लेकिन, वे बिहार की राजनीति में कब प्रवेश करेंगे। यह कहना बहुत मुश्किल है।
निशांत कुमार का बड़ा बयान
सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे के साथ हर सार्वजनिक जगह पर नजर आते हैं। नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बिहार के बख्तियारपुर में बड़ा बयान दिया है। निशांत ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और अपने पिता नीतीश कुमार को वोट देने की अपील की है और कहा है कि हमारे पिता ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है, इसलिए आप अपना वोट जेडीयू और एनडीए को ही दें। इसके बाद इसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद है।
अविवाहित है निशांत कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे अब 49 साल के हो चुके हैं। 49 साल की उम्र में निशांत अभी अविवाहित हैं। पिता की राजनीतिक विरासत से जुड़े होने के बावजूद निशांत ने एक ऐसी जिंदगी बनाई है जो अपने आप में अलग है। निशांत की मां मंजू सिन्हा एक स्कूल शिक्षिका थीं, जिनका 2007 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें- नीतीश के बेटे का चुनावी दांव, क्या बदलेंगे बिहार की राजनीति? डालें एक नजर
बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित नीतीश कुमार
निशांत ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट कैरेंस स्कूल से शुरू की, लेकिन चीजें तब बदल गईं जब एक शिक्षक ने उन्हें मारा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित नीतीश कुमार ने निशांत को दूसरे स्कूल में भेजने का फैसला किया। इसके चलते निशांत को मसूरी के मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला मिला, जो उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल है।
बीआईटी मेसरा से हासिल की है इंजीनियरिंग की डिग्री
निशांत ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना केंद्रीय विद्यालय से की, जो एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल है। स्कूल के बाद निशांत ने झारखंड के रांची में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) मेसरा से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
ये भी पढे़ं- पीके का अनशन खत्म, BPSC ने मान लिया छात्रों की मांग?