Vaishno Devi Temple in Muzaffarpur: मुज़फ़्फ़रपुर के बोचहा में वैष्णो देवी मंदिर की तरह बना एक मंदिर है, जहाँ गुफा में माँ की पूजा होती है। इस मंदिर का निर्माण लगभग 25 साल पहले हुआ था और तब से गांव में सुख-शांति बनी हुई है।
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा में स्थित राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर की तरह किया गया है। यहां भक्त गुफा से प्रवेश कर मां वैष्णो देवी की पूजा करते हैं। मंदिर में मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है। नवरात्रि में मां की विशेष पूजा की जाती है।
जानिए मंदिर का इतिहास
मुजफ्फरपुर के बोचहा में स्थित इस मंदिर का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। कहा जाता है कि एक समय गांव में हैजा की महामारी फैली थी। तब एक पंडित ने मंदिर बनवाने का सुझाव दिया था। जहां करीब 25 साल पहले इस मंदिर का निर्माण हुआ और तब से गांव में सुख-शांति है। साथ ही यहां शांतिपूर्ण माहौल और खुशहाल जीवन चल रहा है। वहीं, मंदिर परिसर में जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर एक गुफा बनाई गई है और मां की मूर्ति और उनकी पिंडी स्थापित की गई है।
मंदिर बना आकर्षण का केंद्र
वहीं, मंदिर परिसर में एक गुफा बनाई गई है, जिसमें मां की मूर्ति और पिंडी स्थापित हैं। यह गुफा मंदिर का मुख्य आकर्षण है। नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि यहां मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है।
मंदिर में पूजा-अर्चना और अन्य कार्य
इस मंदिर में सभी प्रकार के शुभ कार्यों की पूजा-अर्चना और शुभ विवाह भी किए जाते हैं। मंदिर के पुजारी विक्रम ठाकुर बताते हैं कि मंदिर की मान्यता बेहद खास है। इसके निर्माण से गांव की महामारी खत्म हो गई और यहां भक्तों द्वारा मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं और नारियल बांधकर अपनी मनोकामना मांगते हैं।