सार

Sucess Story: बिहार के अमित कुमार ने पिता के श्राद्धकर्म वाले दिन UPSC इंटरव्यू दिया और 729वीं रैंक हासिल की।

Sucess Story: अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है और करीब 18 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इन्हीं में से एक हैं पूर्णिया के अमित कुमार, जिन्हें 729वीं रैंक मिली है। अभी वह भागलपुर में डीएसपी के पद पर तैनात हैं।

कठिन परिस्थितियों में यूपीएससी का दिया इंटरव्यू

अमित ने बेहद कठिन परिस्थितियों में यूपीएससी का इंटरव्यू दिया। जिस दिन उनका इंटरव्यू था, उसी दिन उनके पिता का श्राद्ध भी था। लेकिन उन्होंने अपने सपने और जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी और इंटरव्यू के लिए पहुंचे। उनका यह संकल्प समर्पण और मेहनत उन सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणास्रोत है, जो कठिनाइयों के बावजूद अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते हैं।

आईआईटी दिल्ली से किया था बीटेक

अमित ने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया। उन्होंने बताया कि यह उनका यूपीएससी में पांचवां प्रयास था। इससे पहले वे बीपीएससी परीक्षा पास कर चुके हैं और वर्तमान में भागलपुर में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें: श्मशान में ऐसा क्या हुआ, जो शव छोड़ अंतिम संस्कार किए बिना चीखते-चिल्लाते भागे लोग, मंदिर में छिपना पड़ा

जापान से लौटकर चुनी UPSC की राह

अमित का करियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी शानदार रहा। उन्होंने जापान में होंडा कंपनी में पांच साल तक नौकरी की और फिर टोयोटा कंपनी में ढाई साल तक काम करते हुए वहीं से यूपीएससी की तैयारी शुरू की। लेकिन सिविल सेवा की चाह में उन्होंने विदेशी नौकरी छोड़ दी और भारत लौट आए। उनका यह समर्पण और संघर्ष कई युवाओं के लिए एक मिसाल है।