Girlfriend father murder: जब प्यार का भूत सवार हो तो इंसानियत की सारी हदें पार हो जाती हैं। बिहार के सारण जिले से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आधी रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी ने खूनी खेल रच दिया। पकड़े जाने पर सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के 50 वर्षीय पिता मोतीलाल को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और उसके भाइयों पर भी हमला कर दिया।
प्रेमिका के पिता पर किया वार
घटना शुक्रवार की देर रात अमनौर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव में हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी रामबाबू महतो चुपचाप अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। लेकिन उसकी किस्मत खराब निकली और लड़की के पिता मोतीलाल और उसके भाइयों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। खुद को घिरता देख हैवान प्रेमी रामबाबू ने जेब से चाकू निकाला और बिना किसी डर के प्रेमिका के पिता मोतीलाल के पेट में घोंप दिया। प्रेमिका के पिता मोतीलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
भाईयों पर भी किया हमला
इतना ही नहीं रामबाबू ने अपनी प्रेमिका के भाइयों पर भी हमला कर दिया, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण जुटे और हिम्मत दिखाते हुए आरोपी प्रेमी रामबाबू महतो को हथियार के साथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी गिरफ्तार
मृतक मोतीलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी रामबाबू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस खूनी वारदात ने एक बार फिर समाज में प्रेम संबंधों से जुड़े अपराधों को लेकर बहस छेड़ दी है।