Tejashwi Yadav on Chirag Paswan: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जल्द से जल्द शादी करने की सलाह दी है। साथ ही निशांत कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वो शरीफ और सीधे-सादे इंसान हैं।

Bihar News: बिहार की राजनीति में मिलेनियल्स जनरेशन का दबदबा है। चाहे लालू यादव और राबड़ी देवी के बेटे तेजस्वी यादव हों, रामविलास पासवान के बेटे चिराग हों या फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाडले निशांत कुमार। राजनीतिक लिहाज से इस समय बिहार की राजनीति के केंद्र में लंबे समय से रहे नेताओं के बेटे उनकी जगह ले रहे हैं।

नेताओं के बेटे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं

नई पीढ़ी की राजनीति की खास बात यह है कि सभी नेताओं के बेटे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। मीडिया में भले ही वे एक-दूसरे की आलोचना करते हों, लेकिन व्यक्तिगत रूप से वे एक-दूसरे के साथ पारिवारिक रिश्ते निभाते हैं। राजनीति से हटकर भी जब वे बात करते हैं, तो एक-दूसरे को बड़ा भाई और छोटा भाई कहकर संबोधित करते हैं। भाई-भाई के इस रिश्ते के बीच, छोटे ने बड़े के लिए बड़ी बात कह दी है। छोटे यानी तेजस्वी यादव ने बड़े यानी चिराग पासवान की शादी को लेकर बड़ी बात कही है।

'अकेलापन चिराग पासवान को मार डालेगा'

तेजस्वी से आगे पूछा गया कि एक बच्चे का पिता बनने के बाद आपके जीवन में क्या बदलाव आए हैं? इस पर तेजस्वी ने कहा- 'बिल्कुल आया है। मुझे लगता है कि अगर मेरी शादी पांच साल पहले हो जाती, तो मैं अपने बच्चों के साथ ज़्यादा समय बिता पाता।' तेजस्वी ने आगे कहा, 'जब भी मैं चिराग पासवान जी से मिलता हूं, उनसे कहता हूं कि शादी कर लो। देखना, ये अकेलापन उन्हें मार डालेगा भाई।'

'निशांत कुमार बहुत ही शरीफ इंसान हैं'

जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि निशांत कुमार और चिराग पासवान में से कौन बेहतर है? इस पर उन्होंने कहा कि दोनों अलग हैं। चिराग पासवान जी से मेरी व्यक्तिगत बातचीत ज़्यादा रही है। लेकिन निशांत जी भी बहुत अच्छे हैं। वो बहुत शरीफ और सीधे-सादे इंसान हैं। निशांत जी बहुत ही व्यावहारिक हैं।

ये भी पढ़ें- Patna Rain Fire Rescue: मुश्किल से बची 15 की जान, 5 की जिंदगी खतरें में, असली जिम्मेदार कौन?

राजश्री यादव 2025 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी

एक यूट्यूब चैनल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी राजश्री यादव 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगी? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा- 'नहीं, नहीं, बिल्कुल नहीं। मेरा बेटा अभी दो महीने का है। मेरी बेटी दो साल चार महीने की है। हम सब व्यस्त हैं, कम से कम मां को बच्चों के साथ रहने दो, ताकि उनकी अच्छी परवरिश हो सके और मैं भी इस पल को गंवाना नहीं चाहता। जब मैं घर से निकलता हूं, तो मेरी बेटी मुझे पकड़ लेती है, जाने नहीं देना चाहती। यही वो उम्र होती है जब आप अपने बच्चों के साथ खुशी के पल जी सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar News: जूते से मारूंगा... RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को दी धमकी, Audio Viral

क्या होती है मिलेनियल्स पीढ़ी?

मिलेनियल्स पीढ़ी को वाई जनरेशन भी कहा जाता है। ये 1981 से लेकर 1996 के बीच पैदा हुई पीढ़ी को दर्शाता है। माना जाता है कि ये लोग डिजिटल तकनीक के साथ पले-बढ़े हैं, जिसका उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है।