सार
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार में बढ़ते अपराध (Crime in Bihar) को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमला बोला। कहा – हर दिन 200 से ज्यादा राउंड फायरिंग होती है। पटना (Patna) में फायरिंग (Firing) और STF का ऑपरेशन जारी। पढ़ें पूरी खबर।
Patna Kankarbagh firing: बिहार में कानून व्यवस्था (Law and Order in Bihar) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध बेलगाम हो गया है और हर दिन 200 से अधिक राउंड गोलियां चलाई जाती हैं।
पुलिस कस्टडी में हो रही है लोगों की मौतें लेकिन सरकार चुप
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा: अपराध दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। हम कई बार कह चुके हैं कि बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब 200 से ज्यादा राउंड फायरिंग (Firing in Bihar) न हो। यह हर दिन हो रहा है। पटना (Patna) में अपहरण (Kidnapping) की घटनाएं आम हो चुकी हैं। पुलिस कस्टडी में लोगों को टॉर्चर किया जाता है और उनकी मौत हो जाती है, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं है।
- यह मृत्युकुंभ है...महाकुंभ पर ममता बनर्जी ने खड़ा किया विवाद, BJP पर साधा निशाना
- CEC appointment: कौन हैं ज्ञानेश कुमार, बने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त
नीतीश सरकार पर कसा तंज
राजद नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार आम जनता की तकलीफों से आंखें मूंदे बैठी है। मुख्यमंत्री को इससे कोई मतलब नहीं है, वे सिर्फ अधिकारियों की दी हुई जानकारी पर चलते हैं।
पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, STF का ऑपरेशन
इसी बीच पटना के कंकरबाग (Kankarbagh) में मंगलवार दोपहर 2 बजे अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई है। राजधानी पटना क्षेत्र में दिनदहाड़े करीब 2 बजे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing in Patna) शुरू कर दी। घटना के बाद चारों हमलावर एक नजदीकी घर में छिप गए, जिसके बाद पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पूरे इलाके को घेर लिया। हालांकि, पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने किसी के भी हताहत न होने की बात कही है। बिहार में हाल के दिनों में फायरिंग, लूट और अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
यह भी पढ़ें:
गन्ना किसानों की हुई चांदी, इस काम के लिए बिहार सरकार से मिल रही 70% सब्सिडी