सार

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो JDU को BJP के प्रभाव से बचाने में मदद मिलेगी। बिहार चुनाव 2025 को लेकर सियासी घमासान जारी। पढ़ें पूरी खबर।

Tejashwi Yadav to Nishant Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें तेज होती जा रही हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने निशांत का राजनीति में स्वागत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बयान दिया कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में प्रवेश करते हैं तो यह जनता दल (यूनाइटेड) [JDU] को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अन्य गठबंधन सहयोगियों से बचाने में मदद कर सकता है।

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में निशांत कुमार की उस अपील पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पिता आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 100 प्रतिशत फिट हैं और जनता को उन्हें वोट देना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा: मेरे पिता (लालू प्रसाद यादव) उनके पिता (नीतीश कुमार) से ज्यादा फिट हैं। किसी ने भी गरीबों के लिए लालू जी जितना काम नहीं किया। उनके शासनकाल में ही मंडल आयोग की सिफारिशें बिहार में लागू की गई थीं।

'निशांत मेरे भाई जैसे, अगर राजनीति में आते हैं तो स्वागत है'

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा: निशांत मेरे छोटे भाई जैसे हैं। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। मैं चाहता हूं कि वे जल्द ही शादी कर लें। अगर वे राजनीति में प्रवेश करना चाहते हैं तो यह उनका अधिकार है। अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो मुझे खुशी होगी। इससे शरद यादव द्वारा स्थापित JDU को नया जीवन मिल सकता है। उनके पिता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईजैक कर लिया है जिन्होंने कभी नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाया था। वहीं, उनके अन्य सहयोगी—चिराग पासवान और जीतन राम मांझी—भी अपने-अपने एजेंडे के तहत सीएम पर हमलावर रहे हैं। हाल ही में इन सभी नेताओं ने नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाए थे।

निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें तेज

49 वर्षीय निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, इस पर अब तक न तो उन्होंने और न ही उनके पिता नीतीश कुमार ने कोई आधिकारिक बयान दिया है।

JDU के मंत्री के बयान से सियासी हलचल तेज

तेजस्वी यादव ने JDU के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है। इस पर तेजस्वी ने कहा: मुझे लगता है कि इनका चुनाव आयोग (Election Commission) से कोई सीक्रेट गठबंधन हो गया है। अब तो चुनाव आयोग भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की तरह BJP के राजनीतिक हथियार के रूप में काम कर रहा है। जहां तक हमारी बात है, हम हमेशा चुनावी मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं। हमने 2020 का चुनाव COVID महामारी के दौरान लड़ा था।

पीएम मोदी के भागलपुर दौरे पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सोमवार को भागलपुर (Bhagalpur) दौरे को लेकर भी तेजस्वी यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि दिल्ली का काम निपटा लिया, अब बिहार दौड़ेंगे। इन्हें राज्य की चिंता नहीं है, बस सत्ता हासिल करनी है।

यह भी पढ़ें:

क्या है श्वेत पत्र? पवन खेड़ा ने की जिसकी मांग, USAID मामले में पूछे तीखे सवाल