Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन के सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म! मतदाता अधिकार यात्रा के 14वें दिन तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के सामने खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया। जानें, राहुल-तेजस्वी और अखिलेश यादव ने क्या कहा।

Tejashwi Yadav CM Face : महागठबंध के सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। इसी दौरान बिहार के आरा पहुंचा वोट अधिकार यात्रा के 14वें जैसे ही तेजस्वी के भाषण की बारी आई उन्होंने एनडीए पर नाशाना साधते हुए कहा कि आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल सीएम? और लालू के लाल तेजस्वी यादव ने सीएम फेस के लिए खुद के नाम की उम्मदवारी घोषित कर दी। जबकि पिछले कई दिनों से राहुल बिहार में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के सवाल से बचते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है।

‘डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल सीएम?’

रोहतास जिले के सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई यह यात्रा 14वें दिन आरा पहुंची। इसमें राहुल और तेजस्वी के साथ अखिलेश यादव भी शामिल हुए। आरा में महागठबंधन ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि- "यह सरकार नकलची सरकार है, तेजस्वी आगे हैं, सरकार पीछे है। आप लोग बताइए आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल सीएम?" इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन लोगों की बिहार पर बुरी नज़र है। इनके पास अपना कोई रोडमैप नहीं है। ये बस हमारी नकल कर रहे हैं। इनके पास कोई विजन नहीं है।

अखिलेश का चुनाव आयोग पर निशाना

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "...हमें, आपको और सभी को उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम करेगा। यह हमारे मताधिकार की रक्षा करेगा, संविधान की रक्षा करेगा, लेकिन जिस तरह से आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है, उससे लगता है कि यह चुनाव आयोग नहीं, बल्कि भाजपा ने इसे 'जुगाड़ आयोग' बना दिया है। बिहार की जनता ने भी देखा है कि जहाँ युवा पलायन करते थे, वहां तेजस्वी यादव ने उन्हें नौकरी और रोज़गार देने का काम किया था। इस बार जब तेजस्वी यादव सत्ता में होंगे, तो बेरोज़गारों का पलायन नहीं होगा, बल्कि भाजपा का पलायन होगा।

ये भ पढ़ें- 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद', राहुल गांधी ने अचानक रोक दी यात्रा, Video में देखें क्या हुआ?

" राहुल गांधी क्या कहें?

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि “उन्होंने (भाजपा) महाराष्ट्र में, हरियाणा में, लोकसभा चुनाव में वोट चुराए, लेकिन हम उन्हें बिहार में चुनाव नहीं चुराने देंगे।”

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- 'हमने अवध में हराया, आप मगध में हराइए...' राहुल-तेजस्वी की यात्रा में अखिलेश की धमाकेदार एंट्री