Tej Pratap Yadav untold love story: रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप यादव को RJD और परिवार से निकालने के फैसले पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव का समर्थन किया। बोलीं- पापा भगवान जैसे हैं, परिवार हमारा मंदिर है। जानिए पूरा विवाद।

Tej Pratap Yadav untold love story: तेज प्रताप यादव की रिलेशनशिप सामने आने के बाद बिहार के सबसे बड़े राजनैतिक परिवार में भूचाल तो आया ही है, विधानसभा चुनाव के पहले बिहार की राजनीति भी गरमा चुकी है। हालांकि, तेज प्रताप यादव के खुलासा के बाद उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उनको बिना देर किए छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है लेकिन तेज प्रताप यादव के मुद्दे पर परिवार बंटा हुआ दिख रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फैसले का उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने खुलकर समर्थन जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किए गए एक संदेश में रोहिणी ने पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक मर्यादाओं की रक्षा का आह्वान किया।

जो मर्यादा को मानता है, वही सम्मान पाता है

रोहिणी आचार्य ने लिखा: जो लोग माहौल, परंपरा, परिवार और परवरिश की गरिमा का ध्यान रखते हैं, वे कभी सवालों के घेरे में नहीं आते। लेकिन जो बुद्धि त्याग कर बार-बार मर्यादा और प्रतिष्ठा की सीमाएं लांघते हैं, वही आलोचना का विषय बनते हैं। हमारे लिए पापा भगवान के समान हैं, परिवार हमारा मंदिर है, और पापा द्वारा बनाए गए पार्टी और सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा है। इन तीनों की प्रतिष्ठा किसी के कारण भी कलंकित हो, ये हमें स्वीकार नहीं।

लालू यादव ने सार्वजनिक किया निर्णय

लालू यादव ने भी X पर तेज प्रताप को निष्कासित करने की पुष्टि करते हुए लिखा: मेरे बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक व्यवहार और गैर-जिम्मेदाराना आचरण हमारे पारिवारिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप नहीं हैं। निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी, सामाजिक न्याय की हमारी सामूहिक लड़ाई को कमजोर करती है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, मैं उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से हटाता हूं। अब उनका कोई संबंध नहीं रहेगा। पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।"

तेजस्वी यादव बोले-निजी मामला है

तेज प्रताप यादव के छोटे भाई और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे एक व्यक्तिगत मामला बताया। उन्होंने कहा: ये दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन ये पारिवारिक मसला है। मैं भी मीडिया के ज़रिए ही जान पाया। वह बालिग हैं और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। पार्टी प्रमुख ने जो कहा है, वही अंतिम है।

सोशल मीडिया विवाद बना वजह

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब तेज प्रताप यादव के Facebook अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें उनके एक महिला के साथ लंबे रिश्ते की बात सामने आई। बाद में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है और तस्वीरें एडिट की गई हैं।

शादी और पूर्व विवादों की पृष्ठभूमि

तेज प्रताप की शादी पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी जो लंबे समय तक नहीं चली। ऐश्वर्या ने गंभीर आरोप लगाते हुए ससुराल छोड़ दिया था।

बिहार चुनाव 2025 की आहट में पारिवारिक भूचाल

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) की सरगर्मियों के बीच यादव परिवार में ये खुला टकराव राष्ट्रीय राजनीति और RJD के भविष्य पर असर डाल सकता है।