तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राजद के कुछ नेता पार्टी ऑफिस में शराब पीते और महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं। उन्हें कोई नहीं रोकता। 

Tej Pratap Yadav: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा दावा किया है। न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि राजद के कुछ नेता पार्टी ऑफिस में शराब पीते हैं। वे महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं। कोई उन्हें नहीं रोकता।

 

Scroll to load tweet…

 

तेज प्रताप ने कहा, "पार्टी में बहुत सारे लोग हैं, बहुत तरह के काम करते हैं। खैर, हम इन चीजों में जाना नहीं चाहेंगे। संगठन में रहते हुए जिला अध्यक्ष दारू पीता है आरजेडी का, उसपर कोई कार्रवाई नहीं होती है। संगठन में रहते हुए छेड़छाड़ होता है। पार्टी कार्यालय में लोग छेड़छाड़ करते हैं महिलाओं के साथ। उसपर कोई कार्रवाई नहीं होती। इन चीजों पर हम नहीं जाना चाहेंगे। समय में क्या हुआ, नहीं हुआ। सब अच्छे से रहें। मेरा आशीर्वाद है तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने का शौक है। वे मुख्यमंत्री बनें। जनता के बीच जाएं। मुख्यमंत्री जनता चुनती है।"

लालू यादव ने तेज प्रताप को किया है पार्टी और परिवार से बाहर

बता दें कि पिछले दिनों लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था। तेज प्रताप के एक महिला के साथ रिश्ते में होने की बात सोशल मीडिया पर आने के बाद लालू ने यह फैसला लिया था। तेज प्रताप के लिए अब राजनीति में रहना बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने बिहार के वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।