Tej Pratap Yadav: अनुष्का यादव विवाद के बाद लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को राजद से निकाल दिया गया है। अनुष्का के भाई आकाश यादव ने तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
Patna News: अनुष्का यादव विवाद के बाद लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव को राजद से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। लालू ने उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया है। परिवार और पार्टी से निकाले जा चुके तेज प्रताप यादव कई बार कह चुके हैं कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। उन्हें जयचंदों की साजिश के तहत पार्टी से निकाला गया है। लेकिन जब तेज प्रताप से 'जयचंदों' के नाम पूछे जाते हैं, तो वह चुप रहते हैं। अब तेज प्रताप यादव के समर्थन में अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने आरोप लगाए हैं और उस व्यक्ति का नाम उजागर किया है जो तेज प्रताप को बर्बाद करना चाहता है।
'तेज प्रताप को बर्बाद करने के लिए मेरे परिवार को बनाया मोहरा'
अनुष्का यादव के भाई आकाश ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'तेज प्रताप यादव को बर्बाद करने के लिए हमारे परिवार को बस मोहरा बनाया गया। पूरी साजिश तेजस्वी यादव ने रची थी।' उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मैंने तेज प्रताप यादव को सिखाया है, लेकिन सच तो यह है कि तेज प्रताप दुनिया को सिखाएंगे, उनको कोई अपनी बातों में नहीं ले सकता है।
'तेजस्वी ने लालू को आगे करके तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकलवाया'
आकाश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से अलग करने का फैसला भी तेजस्वी यादव ने लालू यादव को आगे करके लिया था। उन्होंने कहा, 'तेज प्रताप जनता के बीच उस छवि के साथ जाते हैं जो लोगों ने लालू यादव में देखी थी। तेजस्वी को डर था कि कहीं तेज प्रताप पार्टी के अंदर एक अलग ताकत न बन जाएं।' उन्होंने राजद में दो गुटों की बात की-एक 'यादव प्रेमी' और दूसरा 'सनातन विरोधी'। उन्होंने कहा कि राजद अब केवल संजय यादव और तेजस्वी यादव के नियंत्रण में है।
ये भी पढ़ें- Bhai Virendra vs Secretary Case: भाई वीरेंद्र की शिकायत पर सचिव को नोटिस, अब दोनों तरफ से दर्ज हुई FIR, बढ़ा विवाद
तेज प्रताप RJD के युवाओं की पहचान हैं- आकाश
आकाश ने दावा किया कि तेज प्रताप असल में राजद के युवाओं की पहचान हैं। उन्होंने कहा, 'तेज प्रताप ने राजद में युवाओं का पहला झंडा बुलंद किया, तेजस्वी क्रिकेट खेलते थे।' उन्होंने कहा कि राजद को लेकर युवाओं में जो लहर आपने देखी, वह तेजस्वी की नहीं, बल्कि तेजप्रताप की थी। उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव पार्टी संभाल रहे हैं, लेकिन वे किसी की लहर को रोक नहीं पा रहे हैं, चाहे वह पप्पू यादव हों या चिराग पासवान। वे बार-बार प्रशांत किशोर को उनकी जाति बताकर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।
तेजस्वी के खिलाफ खुला ऐलान
आकाश ने कहा कि अब वह तेजस्वी यादव के साथ कभी राजनीति नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 'हमने कसम खाई है कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की कोई पहल नहीं करेंगे। यह व्यक्ति बिहार और खासकर यादव समाज के लिए खतरनाक है।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी ने महागठबंधन में शामिल करने से पहले पशुपति कुमार पारस पर आकाश को पार्टी से निकालने का दबाव भी डाला था। इसी वजह से पशुपति पारस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया।
ये भी पढ़ें- Explainer: महुआ विधानसभा सीट पर चुनाव 2025 होगा दिलचस्प, यहां समझिए पूरा समीकरण