सार
Sonu Sood Viral Video India Gate: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद रील लाइफ में भले ही विलेन का किरदार निभाते हों, पर रियल लाइफ में मददगार के रूप में जाने जाते हैं। अपनी इसी हैबिट की वजह से वह एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में, शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सहरसा जिले के भटौनि निवासी मो. सिकंदर से हुई, जो इंडिया गेट पर पॉपकॉर्न बेच रहे थे। इसी मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिकंदर को मदद का भरोसा देते हुए दिख रहे हैं।
पॉपकॉर्न और कैंडी बेचकर परिवार चला रहें सिकंदर
वायरल वीडियो में मो. सिकंदर दिल्ली के इंडिया गेट पर अपनी साइकिल पर पॉपकॉर्न, कैंडी और पानी बेचते नजर आ रहे हैं। वे अपने रूटीन के मुताबिक काम में लगे हुए थे। तभी वहां फिल्म "फतेह" की शूटिंग के लिए पहुंचे सोनू सूद की नजर उन पर पड़ती है। सिकंदर की साइकिल और उनका हार्डवर्क देखकर सोनू सूद खुद को रोक नहीं पाते और उनसे बातचीत करने चले जाते हैं।
सोनू सूद ने पूछी कीमत, ईमानदारी देख हुए इम्प्रेस
बातचीत के दौरान सोनू सूद सबसे पहले सिकंदर से उनकी पहचान और परिवार के बारे में पूछते हैं। सिकंदर बताते हैं कि वे अपने परिवार से दूर रहकर मेहनत कर रहे हैं, ताकि उनकी पत्नी और तीन बच्चों को बेहतर जीवन मिल सके। सोनू सूद फिर सिकंदर से कैंडी की कीमत पूछते हैं। सिकंदर बताते हैं कि एक कैंडी 30 रुपये की है और दो 50 रुपये में मिलती हैं। जब सोनू सूद तीन का दाम पूछते हैं, तो सिकंदर फिर भी 50 रुपये ही बताते हैं। यह सुनकर सोनू सूद मुस्कुरा उठते हैं और कहते हैं – ऐसे में कमाएगा क्या और घर क्या भेजेगा? सिकंदर की इसी ईमानदारी ने सोनू सूद को इम्प्रेस कर दिया और उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला किया।
बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं सिकंदर, सोनू सूद ने दिया आश्वासन
बातचीत के दौरान मो. सिकंदर ने सोनू सूद से कहा कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, ताकि उनका भविष्य संवर सके। यह सुनकर सोनू सूद ने सिकंदर के तीनों बच्चों के नाम पूछे और फिर वीडियो के जरिए उन्हें मैसेज दिया कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने पिता का नाम रोशन करें। इसके बाद सोनू सूद ने सिकंदर से कहा, "चिंता मत करो, हम लोग हैं न" उन्होंने सिकंदर को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
लोगों ने कहा "गरीबों का मसीहा"
इस मुलाकात का वीडियो खुद सोनू सूद ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें "फरिश्ता" कह रहा है, तो कोई "गरीबों का मसीहा" बता रहा है। यह पहली बार नहीं है जब सोनू सूद ने किसी जरूरतमंद की मदद की हो। इससे पहले भी उन्होंने कई लोगों की मदद की है।
पहले भी बिहार के लोगों की कर चुके हैं मदद
यह पहली बार नहीं है जब सोनू सूद बिहार के किसी व्यक्ति की मदद कर रहे हैं।
सहरसा के मनीष कुमार को कोरोना काल में मुंबई से उनके घर भेजा था।
एक लड़की को सिलाई मशीन दिलाकर उसकी जिंदगी संवारने में मदद की थी।
लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों को बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों से उनके घर भेजने में मदद की थी।
ये भी पढें-Bihar Excise Case: शराब तस्करी को लगाया गजब दिमाग, जानेंगे तो चकरा जाएगा दिमाग